महिला क्रिकेट / मंधाना टी-20 रैंकिंग में तीसरे नंबर पर पहुंची
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने रविवार को टी-20 रैंकिंग जारी की है । इसमें भारतीय ओपनर स्मृति मंधाना ने अपने टी-20 करियर की सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग हासिल की है । मंधाना को तीन स्थान का फायदा हुआ है । और वे 698 रेटिंग के साथ तीसरे नंबर पर पहुंच गई हैं। मंधाना के अलावा टॉप-10 बल्लेबाजी रैंकिंग में जेमिमाह रोड्रिग्ज 672 रेटिंग के साथ छठे और हरमनप्रीत कौर 647 रेटिंग के साथ नौवें नंबर पर हैं। न्यूजीलैंड की सूजी बेट्स 765 रेटिंग के साथ नंबर एक पर हैं।
टॉप-10 गेंदबाजों में दो भारतीय खिलाड़ी है -
मंधाना वनडे इंटरनेशनल में 797 रेटिंग के साथ टॉप पर काबिज हैं। इनके अलावा मिताली राज भी टॉप-10 में मौजूद हैं। मिताली 713 रेटिंग के साथ चौथे नंबर पर हैं। टी-20 में मिताली 618 रेटिंग के साथ 12वें नंबर पर मौजूद हैं।
हरमनप्रीत टखने में चोट के कारण इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज से बाहर हो गई थीं। इसका उन्हें दो स्थान का नुकसान हुआ। वहीं, कप्तान मंधाना ने इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टी-20 में 39 गेंद पर 58 रन की पारी खेली थी।
गेंदबाजी में राधा यादव को अपने खराब प्रदर्शन का नुकसान हुआ। वे अब 681 रेटिंग के साथ 5वें नंबर पर पहुंच गईं। इनके अलावा टॉप-20 में पूनम यादव 710 रेटिंग के साथ दूसरे नंबर पर हैं।
भारतीय महिला क्रिकेट टीम
Similar Post You May Like
-
भारतीय टीम ने दर्ज़ की ऐतिहासिक जीत,२-1 कंगारुओं से छीनी सीरीज
नई दिल्ली :-भारत- ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का आखिरी मैच मेलबर्न में खेला गया है। इसमें भारतीय टीम ने विकेट से जीत दर्ज़ कर सीरीज 2-1 से अपने नाम कर ली है। इससे पहले टॉस हारकर बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की टीम ने भारत के सामने 231 रन का लक्ष्य खड़ा किया है। उसकी पूरी टीम 48.4 ओवर में 230 रन पर ऑलआउट हुई। इसके जवाब में भारतीय टीम ने तीन विकेट के नुकसान पर लक्ष्य को हासिल कर लि
-
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया : चौथा एकदिवसीय मैच ऑस्ट्रेलिया ने भारत को बुरी तरह हराया
ऑस्ट्रेलिया ने टीम इंडिया के खिलाफ पांच मैचों की वन-डे सीरीज में जोरदार वापसी की। मेहमान टीम ने रविवार को मोहाली में खेले गए चौथे वन-डे में विराट ब्रिगेड को 4 विकेट से मात दी और सीरीज 2-2 से बराबर की। टीम इंडिया ने 50 ओवर में 9 विकेट खोकर 358 रन का विशाल स्कोर बनाया, जिसे कंगारू टीम ने 13 गेंद शेष रहते ही हासिल कर लिया। आइए इसी कड़ी में जानते हैं भारत को इस मैच में ऑस्ट्रेलिया के हाथों 4 विकेट स