अमिलिया थाना प्रभारी ने दो महिलाओं को बेरहमी से पीटा उपचार हेतु दिए दो हजार , संदिग्ध चोरी के आरोप में किया था गिरफ्तार पीड़िता ने एसपी से लगाई न्याय की गुहार

By mnnews24x7.com Tue, May 26th 2020 मिसिरगवां समाचार     

अमिलिया थाना प्रभारी ने दो महिलाओं को बेरहमी से पीटा
उपचार हेतु दिए दो हजार , संदिग्ध चोरी के आरोप में किया था गिरफ्तार
पीड़िता ने एसपी से लगाई न्याय की गुहार

सीधी। पुलिस अधीक्षक कार्यालय में फरियाद लेकर पहुंची पीड़िता कल्पना पटेल पति संदीप पटेल उम्र 28 वर्ष निवासी ग्राम कोदौरा ने फरियाद की है कि अमिलिया थाना में पदस्थ थाना प्रभारी दीपक बाघेला द्वारा झूठे चोरी के आरोप में फंसा कर बिना किसी कारण ही दो दिनों तक डेढ़ साल के बच्चे के साथ लॉकअप में रखा गया इतना ही नही पीड़िता एवम् उसकी मां पुटियां पटेल के साथ बेरहमी से मारपीट करते रहे जिसके खिलाफ पीड़िता ने एसपी से न्याय की मांग की है ।
ज्ञात होवे कि अमिलिया थाना अन्तर्गत ग्राम कोदौरा निवासी कल्पना पटेल के पड़ोसी ने उन पर पुरानी रंजिश के चलते झूठी चोरी का आरोप लगाया था जिस पर अमिलिया थाना प्रभारी द्वारा उक्त दोनों महिलाओं सहित कल्पना के डेढ़ साल के बच्चे को पूछताछ के लिए थाने में बुलाया गया था जहा महिलाओ द्वारा चोरी के झूठे आरोप लगाने की बात कही गई लेकिन थाना प्रभारी ने उनके साथ मारपीट करते हुए आरोप स्वीकार्य करने का दवाब बनाया गया एवम् कल्पना को गिरफ्तार कर लगातार दो दिनों तक बेरहमी से मारपीट की गई जिससे उसके शरीर के अंगो पर गंभीर चोटे आई है फिर बाद में अपनी करतूतों पर मलहम लगाने का प्रयास करते हुए थाना प्रभारी द्वारा उपचार हेतु दो हजार रूपए दिया गया पीड़िता ने एसपी से अपना एवम् अपनी मां का मेडिकल जांच कराकर झूठे आरोप लगाने वाले एवम् उसके आरोप को बिना जांच कर मारपीट करने वाले थाना प्रभारी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है ।
बाक्स
पूर्व मंत्री ने दिया आश्वासन नहीं होगी मारपीट

पीड़िता कल्पना पटेल ने अमिलिया थाना प्रभारी द्वारा की गई बेरहमी से मारपीट का न्याय मांगने मध्य प्रदेश के पूर्व मंत्री कमलेश्वर पटेल एवम् जनपद अध्यक्ष श्रीमान पटेल के पास पहुंची जहा उनके द्वारा दोबारा मारपीट न किए जाने का आश्वासन दिया गया लेेकिन फिर भी पीड़िता को उचित न्याय नहीं मिला जिस पर वह व्यथित होकर कर एसपी के पास न्याय की मांग हेतु पहुंची ।
000000000000000000000000

Similar Post You May Like

ताज़ा खबर