आइसोलेशन एवं कोरेंटिन सेंटरों की हालत जेल की कालकोठरी से बदतर... शिव सिंह
आइसोलेशन एवं कोरेंटिन सेंटरों की हालत जेल की कालकोठरी से बदतर... शिव सिंह
====================
रीवा 27 मई 2020.. वैश्विक कोरोना महामारी से पीड़ित कोरोना पॉजिटिव मरीजों के लिए जिले एवं प्रदेश स्तर पर बनाए गए आइसोलेशन एवं कोरेंटिन सेंटरों की हालत जेल की कालकोठरी से बदतर हो चुकी है उक्त आरोप लगाते हुए समाजवादी नेता कौशल सिंह मीसाबंदी बृहस्पति सिंह राष्ट्रीय जन जागृति मंच के प्रदेश अध्यक्ष मास्टर बुद्धसेन पटेल जनता दल सेक्यूलर के प्रदेश अध्यक्ष शिव सिंह एडवोकेट समाजवादी पार्टी के प्रदेश सचिव रामायण सिंह समग्र उत्थान पार्टी के पूर्व प्रत्याशी शिवकुमार बाबा मिश्रा समाजसेवी ज्ञानेंद्र गौतम समाजसेवी विश्वनाथ पटेल चोटीवाला ने कहा कि शासन को जैसे ही कोरोना से संबंधित मरीजों की जानकारी मिलती है उन्हें सीधे पुलिस प्रशासन के माध्यम से गिरफ्तारी जैसी प्रक्रिया अपनाकर आइसोलेशन एवं कोरेंटिन सेंटरों में डाल दिया जाता है जहां न तो इलाज की व्यवस्था है न ही खाने-पीने की मात्र शासकीय दस्तावेजों में इलाज संबंधी प्रक्रिया पूरी की जा रही है जिले में जहां-जहां भी सेंटर है सभी में पुलिस का पहरा है पटवारी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता ग्राम सचिव सरपंच रोजगार सहायक जाकर कोरोना पॉजिटिव मरीजों को सर्दी जुकाम की दवा बांट रहे हैं और जिन वरिष्ठ चिकित्सकों की ड्यूटी सेंटरों में लगाई गई है वह कभी सेंटरों में जाते ही नहीं मात्र हफ्ते में जूनियर चिकित्सक कहीं-कहीं हाल जानने पहुंचते हैं मरीज बिना सुविधाओं के काल कोठरी में कैद हैं जो बिना समुचित इलाज के जेल की कालकोठरी से भी बदतर जीवन जी रहे हैं जो बेहद चिंताजनक है
हायर एंबुलेंसो से ड्राइवर गायब
====================
जिला चिकित्सालय रीवा द्वारा कोरोना पीड़ित मरीजों को लाने ले जाने लगभग 10 एंबुलेंस हायर की गई है जो जिला अस्पताल में खड़ी हुई है सुरक्षा उपकरणों के अभाव के चलते उन एंबुलेंस से ड्राइवर गायब है शासन लगातार हायर वाहनों का किराया अदा कर रहा है इस तरह से खुलेआम भ्रष्टाचार का खेल खेला जा रहा है
ओपीडी बंद होने से मरीज तोड़ रहे दम
====================
जिले से लेकर प्रदेश भर में कोरोना महामारी का बहाना बनाकर ओपीडी बंद कर दी गई है संजय गांधी हॉस्पिटल रीवा की ओपीडी महीनों पूर्व से बंद कर दी गई थी जिसके चलते गंभीर बीमारियों जैसे टीबी कैंसर एक्सीडेंट पैरालाइसिस बुखार आदि से पीड़ित मरीज बिना इलाज के दम तोड़ रहे हैं उनका कोई इलाज नहीं हो पा रहा है अन्य बीमारियों से पीड़ित दर्जनों मरीज एसजीएमएच के कोरोना आइसोलेशन सेंटर होने की दहशत से घरों से लेकर हॉस्पिटल पहुंचने तक में दम तोड़ रहे हैं इसी तरह आयुर्वेद हॉस्पिटल की भी ओपीडी बंद है जिससे बीमारियों से पीड़ित गरीब मजलूम मरीज जिन्हें सुविधा अनुसार आयुर्वेदिक दवाइयां व इलाज मिल जाता था वह नहीं मिल रहा है इस तरह से समूचे प्रदेश के अंदर अन्य बीमारियों से रोजाना सैकड़ों मरीज दम तोड़ रहे हैं लेकिन सरकार के पास इस बात का कोई रिकॉर्ड नहीं है
जांच मशीनें खराब बताकर छिपाए जा रहे आंकड़े
===================
सरकार अपनी नाकामियों को छिपाने कोरोना पीड़ितों की जांच किए जाने वाली मशीनों को खराब बताकर मरीजों का आंकड़ा छुपाने का कार्य कर रही है जो बेहद चिंताजनक है
सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल क्या भाजपा के पॉजिटिव मरीजों के लिए सुरक्षित है
====================
श्री सिंह ने मध्य प्रदेश सरकार से कई बार जरिए ज्ञापन पत्र यह मांग किया था कि संजय गांधी हॉस्पिटल रीवा में अन्य गंभीर बीमारियों जैसे टीवी दमा कैंसर एक्सीडेंट पैरालाइसिस बुखार से पीड़ित मरीज 24 घंटे आते जाते हैं जो इलाज के अभाव एवं एसजीएमएच मे कोरोना आइसोलेशन एवं कोरेंटिन सेंटर होने की दहशत से घरों में दम तोड़ रहे हैं ओपीडी पूरी तरह बंद है अन्य बीमारियों से पीड़ित मरीजों का इलाज कोई भी करने को तैयार नहीं है इसलिए सैकड़ों बिस्तरों से निर्मित सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल जो खाली पड़ा है उसे सेंटर बनाया जाए लेकिन प्रशासन कोरोना से संक्रमित मरीजों को गांव में पुलिस की अभिरक्षा में कैद कर रखा है जहां संक्रमण फैलने का खतरा ज्यादा है ऐसे मरीजों को जिला स्तर पर स्वास्थ्य टीम की निगरानी में रखा जाना चाहिए था लेकिन ऐसा नहीं किया गया श्री सिंह ने सरकार से सवाल करते कहा कि क्या सरकार सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल को भारतीय जनता पार्टी के कोरोना पॉजिटिव मरीजों के लिए सुरक्षित रखा है स्पष्ट करें
सरकार का दिमागी संतुलन पटरी के बाहर
====================
नेताओं ने कहा कि ऐसे आपातकाल में सत्ता में बैठे मुखिया का कर्तव्य होता है कि वह कठिन घड़ी में प्रजा की रक्षा करें लेकिन सरकार एवं मुखिया पूरी तरह से असंवेदनशील हो चुके हैं सरकार मानसिक रूप से सही काम नहीं कर पा रही है उसका दिमागी संतुलन पटरी से उतर चुका है उसके पास कोरोना महामारी से निपटने के कोई इंतजाम नहीं है सरकार सिर्फ मंत्रिमंडल विस्तार एवं उप चुनाव की तैयारी में लगी हुई है प्रदेश के ताजा हालात बेहद नाजुक है सरकार सचेत हो जाए नहीं यदि जनता सड़क पर उतरी तो परिणाम बुरे हो सकते हैं
भवदीय
शिव सिंह एडवोकेट
प्रदेश अध्यक्ष जनता दल सेक्युलर मध्य प्रदेश
Similar Post You May Like
-
भाजपा के पूर्व मंडी अध्यक्ष राम सिंह जी,के घर में बाढ का पानी जब भरा तो वो (स्कार्पियो गाड़ी में रात्रि भर बैठे रहे )। उनके बेटे अजय सिंह पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष थे।
भाजपा के पूर्व मंडी अध्यक्ष राम सिंह जी,के घर में बाढ का पानी जब भरा तो वो (स्कार्पियो गाड़ी में रात्रि भर बैठे रहे )। उनके बेटे अजय सिंह भाजपा जिलाध्यक्ष थे। नेहरू नगर में भंयकर बाढ की समस्या। निजात न होने के कई कारण हैं। (1)=नाला निर्माण मे बाधा उत्पन्न करना, निगम प्रशासन द्वारा,व सत्ताधारी मठाधीश नेताओं से ऐसा इसलिए कह रही की मैंने धरना प्रदर्शन कर 1.47एक करोड़ सैंतालीस लाख का नाला
-
मऊगंज में प्रकृति ने ढाया कहर: आकाशीय बिजली की चपेट में आने से किशोर सहित तीन की मौत
मऊगंज में प्रकृति ने ढाया कहर: आकाशीय बिजली की चपेट में आने से किशोर सहित तीन की मौत मऊगंज जिला मुख्यालय में घटी वीभत्स घटना, उधर नईगढ़ी क्षेत्र में दो महिलाएं घायल मऊगंज में प्रकृति ने ढाया कहर: आकाशीय बिजली की चपेट में आने से किशोर सहित तीन की मौत मऊगंज जिले में शनिवार की शाम प्रकृति ने कुछ इस कदर कहर ढाया की तेज बारिश के बीच गिरी आकाशीय बिजली की चपेट में आने से जहां एक किशोर सह
-
हर्रई पेशाब कांड, आदिवासी युवक के साथ हुई अमानवीय घटना के विरोध में हजारों लोगों का उग्र प्रदर्शन
हर्रई पेशाब कांड, आदिवासी युवक के साथ हुई अमानवीय घटना के विरोध में हजारों लोगों का उग्र प्रदर्शन हर्रई पेशाब कांड, आदिवासी युवक के साथ हुई अमानवीय घटना के विरोध में हजारों लोगों का उग्र प्रदर्शन पुलिस पर पक्षपात के आरोप लगाने के साथ प्रशासन को सौंपा गया ज्ञापन हर्रई/अमरवाड़ा। MN NEWS आदिवासी बाहुल्य जिला छिंदवाड़ा के आदिवासी विकासखंड हर्रई क्षेत्र में आदिवासी के साथ जिस तरह से अ
-
जीतू पटवारी पर दर्ज F.I.R भाजपा सरकार की बुजदिल हरकत है - आशीष तिवारी ।
जीतू पटवारी पर दर्ज F.I.R भाजपा सरकार की बुजदिल हरकत है - आशीष तिवारी । रीवा । कांग्रेस नेता एवं पूर्व चुनाव प्रभारी आशीष तिवारी ने कहा कि भाजपा सरकार विपक्ष की आवाज को दबाना चाहती है ,प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष पूर्व मंत्री जीतू पटवारी शोषित पीड़ित और वंचित वर्ग की आवाज है उनके खिलाफ की गई F.I.R सरकार की निंदनीय और बुजदिल हरकत है। सरकार व प्रशासन को कांग्रेस नेताओं के खिलाफ मुकदमा दर्
-
“भोपाल स्थित ऐशबाग आरओबी में भ्रष्टाचार और अनियमितताओं को लेकर 6 अधिकारियों एंव ठेकेदार के खिलाफ नामजद लोकायुक्त एंव आर्थिक अपराध ब्यूरो में शिकायत”
“भोपाल स्थित ऐशबाग आरओबी में भ्रष्टाचार और अनियमितताओं को लेकर 6 अधिकारियों एंव ठेकेदार के खिलाफ नामजद लोकायुक्त एंव आर्थिक अपराध ब्यूरो में शिकायत” 🟥⬇️ 👉🏾इंदौर, भोपाल स्थित ऐशबाग में निर्मित आरओबी को लेकर 6 अधिकारियों सहित ठेकेदार को खिलाफ लोकायुक्त एंव आर्थिक अपराध ब्यूरो में एफ़आइआर दर्ज करने के लिए शिकायत की गई हैं। 🟥⬇️ 👉🏾म.प्र.कांग्रेस कमेटी के पूर्व महासचिव राकेश सि
-
नागरिक आपूर्ति निगम में 110 करोड़ का महा घोटाला,जांच पर कार्यवाही नही
ऐसा कोई विभाग बचा नहीं जिसको भाजपा राज में ठगा नहीं- कुंवर विनोद। डिप्टी सीएम के संरक्षण में चल रहा भ्रष्टाचार- विनोद शर्मा रीवा । रीवा में लगातार भ्रस्टाचार की खबरे आती रहती है लेकिन जांच रिपोर्ट के बाद भी कलेक्टर रीवा के द्वारा कोई कार्यवाही नही की जा रही है इसी तरह का मामला नागरिक आपूर्ति निगम रीवा से सामने आया है। जहा पर 110 करोड़ का घोटाला किया गया है लेकिन कार्यवाही नही हुई ज
-
गौतम अडानी बाहरी, डॉ सुनीलम मध्यप्रदेश के दो बार विधायक रहे
*गौतम अडानी बाहरी, डॉ सुनीलम मध्यप्रदेश के दो बार विधायक रहे* *विस्थापितों के संपूर्ण पुनर्वास हेतु किसान संघर्ष समिति का संघर्ष जारी रहेगा* किसान संघर्ष समिति की प्रदेश अध्यक्ष एड आराधना भार्गव ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा है कि सिंगरौली विस्थापन संघर्ष समिति के संरक्षक अमित तिवारी और कालिका गुप्ता के आमंत्रण पर किसान संघर्ष समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष, पूर्व विधायक डॉ सु
-
जेल में बंद अखिलेश शाह के परिजनों से मिले डॉ सुनीलम आदिवासी किसान अदानी समूह को नहीं देंगे जमीन
किसान मजदूर आदिवासी अधिकार यात्रा का सिंगरौली में हुआ समापन ================== जेल में बंद अखिलेश शाह के परिजनों से मिले डॉ सुनीलम ================== आदिवासी किसान अदानी समूह को नहीं देंगे जमीन ================ विंध्य के दौरे पर फिर आएंगे सुनीलम ================== सिंगरौली : किसान संघर्ष समिति द्वारा राष्ट्रीय मुद्दों के साथ-साथ क्षेत्रीय मुद्दों को लेकर चलाई जा रही किसान मजदूर आदिवासी अधिकार यात्रा आज पांचवें दिन स
-
बिना रेट लिस्ट, प्रिंट रेट से ज्यादा दाम पर बिक रही शराब, जिम्मेदार विभाग मौन
बिना रेट लिस्ट, प्रिंट रेट से ज्यादा दाम पर बिक रही शराब, जिम्मेदार विभाग मौन मऊगंज जिले सहित मऊगंज कस्बे में संचालित शासकीय शराब दुकानों पर आबकारी नीति का खुलेआम उल्लंघन हो रहा है। ठेकेदार न केवल बिना रेट लिस्ट लगाए शराब बेच रहे हैं, बल्कि प्रिंट रेट से 10 रुपए से लेकर 30 रुपए अधिक वसूल कर उपभोक्ताओं से मनमानी वसूली भी कर रहे हैं। ग्राहकों और सेल्समैन के बीच आए दिन विवाद की स्थिति ब
-
घाघरा-चोली में पत्नी की लाश! पति की निकली चीख, बोला- गीता ये तूने क्या किया; फिर रेलवे स्टेशन से मिला ऐसा क्लू, पलट गई कहानी
misirgawan news: गुजरात के पाटन में कुछ दिन पहले घाघरा और ब्लाउज पहने एक बुजुर्ग का अधजला शव मिला था. बुजुर्ग व्यक्ति दलित समाज से था, इसलिए उसकी रहस्यमयी मौत के बाद इलाके में सांप्रदायिक तनाव भी बढ़ने लगा. पुलिस ने मुस्तैदी दिखाई और मामले की जांच तेजी से शुरू की. फिर जो खुलासा हुआ वाकई वो हैरान कर देने वाला था. 23 साल की युवती ने अपने बॉयफ्रेंड संग मिलकर बुजुर्ग को मार डाला था इस मामले में जाखोत्