पूर्व विधायक ने प्रधानमंत्री आवास योजना में लगाया व्यापक भ्रष्टाचार का आरोप।।

By mnnews24x7.com Thu, May 28th 2020 मिसिरगवां समाचार     

पूर्व विधायक ने प्रधानमंत्री आवास योजना में लगाया व्यापक भ्रष्टाचार का आरोप।।।।
गुढ---गुढ विधानसभा के पूर्व विधायक व कॉंग्रेस पार्टी के प्रदेश महासचिव राजेन्द्र मिश्र ने गुढ विधानसभा क्षेत्रान्तर्गत नगर परिषद गुढ एवं गोविन्दगढ़ में भवन निर्माण हेतु प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत दिए जाने वाले अनुदान की राशि पर प्रकरण स्वीकृति करने व वितरण करने के नाम से व्यापक भष्ठाचार किया गया।श्री मिश्र ने आरोप लगाया कि नगर परिषद गुढ में पदस्थ सब-इंजीनियर बी.एन.मिश्र ने अपात्र हितग्राहियों को पात्र बनाने के नाम पर एवं योजना के वितरण में लाखों रुपये की उगाही की गई।वही को हितग्राही पात्र व गरीब थे उनका नाम सिर्फ इसलिए नही जोड़ा गया कि उनके पास पैसा इंजीनियर को देने के लिए नही थे।उन्हें योजना में अयोग्य घोषित कर दिया गया।जबकि उनके पास रहने का माकन नही है और है भी तो कच्चा खपड़ैल व छतिग्रस्त।वही नगर परिषद अधिकारी सब कुछ देखते हुए आँख मूंदे हुए है।उनकी भूमिका भी पूरी तरह संदिग्ध है।यही हाल नगर परिषद गोविन्दगढ़ में भी है वहाँ पर नगर परिषद अधिकारी व पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष की साठगांठ से अपात्रो को लाभ दिया जाकर पात्रो को किनारे लगाया गया है।पूर्व विधायक श्री मिश्र ने जिला प्रशासन से तत्काल गुढ व गोविंदगढ़ नगर परिषद में हुए प्रधानमंत्री आवास योजना के घोटाले की जांच की माँग करते हुए दोषी कर्मचारियों को दण्डित कर निलंवित करने की माँग की है।।।

Similar Post You May Like

ताज़ा खबर