बाधाओं के बावजूद जारी रहेगी किचन व्यवस्था बारहवां दिवस प्रवासी मजदूरों को बांटे गए भोजन के पैकेट

By mnnews24x7.com Fri, May 29th 2020 मिसिरगवां समाचार     

बाधाओ के बाबजूद जारी रहेगी किचेन व्यवस्था।
" Teach to each किचेन "का आज बारहवां दिवस था
अभियान निरंतर जारी है,
प्रयास निरंतर जारी है,
कोई भूखा छूट न जाये,
"टीच टू ईच किचेन "व्यवस्था जारी है।

कहते है
" सेवा से बड़ा धर्म "नही और "परिश्रम से बड़ा कर्म" नही है।
इन्ही सदवाक्यो को सार्थक करने में व्यस्त teach to each के स्वयंसेवी ,संस्था के संचालक डॉ राकेश पटेल के नेतृत्व एवम मार्गदर्शन में श्री अशोक कुमार पटेल (रजिस्ट्री लेखक) के प्रबंधन में,अपने घर को लौट रहे प्रवासी मजदूरों के लिए निःशुल्क भोजन की व्यवस्था एच पी गैस गोदाम के पास "पलक रेस्टोरेंट" बायपास सोनोरा रीवा में की है। इस सेवा की शुरुआत माननीय संभागायुक्त डॉ अशोक कुमार भार्गव (रीवा संभाग) की उपस्थिति में दिनांक 17 /5/ 2020 को की गई।तब से आज तक नर सेवा ही नारायण सेवा का अनुपम क्रम निरंतर जारी है।

भोजन वितरण का आज 12 वा दिवस था।

👉पहले दिन रविवार दिनांक 17/05/20 को श्री जयप्रकाश जी एवं श्याम जी एवम उनकी टीम ने भोजन वितरण में सहयोग किया।टीम द्वारा 1600 भोजन के पैकेट वितरित किये गये।

👉दूसरे दिन सोमवार, दिनांक 18/05/20 को युवा समाजसेवी चंद्रशेखर जी और उनकी टीम ने भोजन वितरण किया। टीम द्वारा 1650 भोजन के पैकेट वितरित किये गये।

👉 तीसरे दिन मंगलवार ,19/05/20 को समाजसेवी राहुल जी और उनकी टीम ने भोजन वितरण किया।टीम द्वारा 1500 भोजन के पैकेट वितरित किए गए।

👉चौथे दिन बुधवार, दिनांक 20/05/20 को श्री मोहन जी एवम राजकुमार और उनकी टीम ने भोजन वितरण किया।टीम द्वारा 1400 भोजन के पैकेट वितरित किए गए।

👉 पांचवे दिन गुरुवार दिनांक, 21/05/20 को युवा समाजसेवी और सरदार सेना के जिलाध्यक्ष राज पटेल जी और उनकी टीम ने भोजन वितरण किया।टीम द्वारा 1200 भोजन के पैकेट वितरित किए गए।

👉छटवां दिन शुक्रवार डॉ स्वतंत्र जी और डॉ शैलेन्द्र जी के सहयोग एवम मार्गदर्शन में वैटनरी कॉलेज रीवा की टीम ने भोजन वितरण में सहयोग किया।टीम द्वारा 1100 भोजन के पैकेट वितरित किए गए।

👉सातवाँ दिन शनिवार समाजसेवी श्री पुष्पराज जी और उनकी टीम ने भोजन वितरण में सहयोग किया।टीम द्वारा 1050 भोजन के पैकेट वितरित किए गए।

👉 आठवां दिन रविवार वरिष्ठ समाजसेवी श्री रामसेवक जी (रीठी) और उनकी टीम ने भोजन वितरण में सहयोग किया।टीम द्वारा 1150 भोजन के पैकेट वितरित किए गए।

👉 नवां दिन सोमवार श्री दिनेश जी (संचालक नव जीवन कॉन्वेंट स्कूल पांती) और उनकी टीम ने भोजन वितरण में सहयोग किया।टीम द्वारा 1100 भोजन के पैकेट वितरित किए गए।

👉दसवां दिन मंगलवार श्री राजेन्द्र सिंह सिंह" रिंकू " प्रॉपर्टी डीलर और उनकी टीम ने भोजन वितरण में सहयोग किया।टीम द्वारा 1050 भोजन के पैकेट वितरित किए गए।

👉 ग्यारहवें दिन बुधवार श्री मनोज जी (मनोज मेडिकल स्टोर सिरमौर चौराहा रीवा) और उनकी टीम ने भोजन वितरण में सहयोग किया। टीम द्वारा 1100 भोजन पैकेट वितरित किए गए।
नोट-- धूप से बचाव हेतु प्रवासी मजदूरों व राहगीरों को आज 300 तौलिया या गमछा ,तेल व शैम्पू के पाउच भी वितरित किए गए।
👉बारहवें दिन गुरुवार श्री बबलू जी बेलहा और उनकी टीम द्वारा भोजन वितरण में सहयोग किया ।टीम द्वारा 1100 भोजन पैकेट वितरित किए गए।
नोट - धूप से बचाव हेतु 350 तौलिया या गमछा , ors ,तेल शैम्पू के पाउच भी वितरित किए गए।

नोट- कई संस्थाओं व सामाजिक शुभिजन द्वारा निरंतर आर्थिक सहयोग प्रदान किया जा रहा है।उनमें से कुछ संस्थाये व सामाजिक शुभीजन "teach to each kitchen" का भ्रमण कर किचेन को सफलतापूर्वक चलाने में अपना सहयोग और मार्गदर्शन देकर टीम teach to each के वालंटियर्स का उत्साहवर्धन भी किया। इनमें से विधि सेवा प्राधिकरण रीवा के अधिकारी एवम सदस्य श्री राघवेंद्र सिंह जी (सचिव अपर जिला एवम सत्र न्यायाधीश) श्री सुबोध कुमार विश्वकर्मा जी (अपर जिला एवम सत्र न्यायाधीश )श्री योगीराज पांडे जी( मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी) श्री महेंद्र कुमार उईके जी( रजिस्टर एवम न्यायिक दंडाधिकारी) श्रीमती राखी साहू जी (न्यायिक दंडाधिकारी) श्री मनोरम तिवारी जी (न्यायिक दंडाधिकारी) श्री अभय मिश्रा जी( जिला विधिक अधिकारी )डॉ बृजेश जी (सर्जरी) श्री प्रशांत जैन (CA) ,डॉ मोहिता जी (गायनी), डॉ बीरभान जी (मेडिसिन ),डॉ महेश जी (वरिष्ठ पत्रकार ) ,श्री हरिनाथ जी (संपादक मिसिरिगवां न्यूज ), श्री अनिल जी ( पत्रकार),डॉ उमेश प्रताप जी (मेडिसिन,) ,डॉ बृजेश जी (डेंटिस्ट), लोकगायिका सरगम जी ,वरिष्ठ समाजसेवीश्री बीरभद्र जी (पंचशील प्रोडक्ट) श्री जितेंद्र जी ,डॉ स्वतंत्र जी( वेटनरी कॉलेज रीवा) डॉ शैलेन्द्र जी (वेटनरी कॉलेज रीवा) डॉ अनिल सिंह जी (वैटनरी सर्जन )श्री अशोक जी (पार्षद), डॉ सुरेन्द्र सिंह परिहार जी( GDC रसायन विभाग ),डॉ ए एन झा जी, डॉ पी एन पांडेय जी ,श्री पुष्पेन्द्र जी (सामाज सेवी ) ,श्री दलजीत जी (इंजीनियर ) श्री विशम्भर जी (वरिष्ठ समाजसेवी ) ,समाजसेवी श्री दिनेश जी ( डायमांड बोरवेल) डॉ उमेश जी (जान मिशन अकेडमी ),अचीवर ग्रुप से श्री मनोज जी (मनोज मेडिकल स्टोर सिरमौर चौराहा रीवा) , श्री कौशलेश जी (एडवोकेट ),श्री कमलेश्वर जी (एडवोकेट) ,श्री प्रकाश जी (शिक्षक), श्री पवन जी (पटवारी) डॉ अनिल जी (बैंक मैनेजर) श्री बी एल जी (AO) श्री आलोक जी (संचालक कंप्यूटर कॉलेज देवतालाब ) श्री रोशन जी (शिक्षक) श्री विकास जी (शिक्षक) श्री कृष्ण जी (शिक्षक)श्री वीरेंद्र जी (समाजसेवी)आदि ।
नोट - प्राकृतिक आपदा तूफान के कारण "पलक रेस्टोरेंट" के ढ़ाचे को काफी नुकसान पहुंचा है।इसको बावजूद भी रेस्टोरेंट संचालक श्री नागेंद्र जी ने निरंतर सहयोग जारी रखने को कहा है।अतः लक्ष्य के अनुरूप 13 वे दिन भी प्रवासी मजदूरो हेतु किचेन चालू रहेगा।

Similar Post You May Like

ताज़ा खबर