*भा.रा. पत्रकार महासंघ की पत्रकारिता दिवस पर संगोष्ठी संपन्न*

By mnnews24x7.com Sat, May 30th 2020 मिसिरगवां समाचार     

*भा.रा. पत्रकार महासंघ की पत्रकारिता दिवस पर संगोष्ठी संपन्न*

रीवा - पत्रकारिता की गरिमा व गौरव बनाए रखने एवं पत्रकारों के कलम की धार को तेज बनाए रखने के उद्देश्य को लेकर प्रथम समाचार पत्र के प्रथम प्रकाशन दिवस को पत्रकारिता दिवस के रूप में मनाया जाने लगा। पत्रकारिता दिवस के दिन सभी पत्रकार, संपादक ,पत्रकार संगठनों से जुड़े सभी साहित्यकार, पत्रकार साथीगण अपने अपने सुविधानुसार संगोष्ठी, बैठकों व कार्यशालाओ का आयोजन कर चिंतन मनन करते हुए पत्रकारों की स्वतंत्रता व उनके मान ,सम्मान ,सुरक्षा के लिए निर्णय लेकर राज्य सरकारों व केन्द्र सरकार को समय-समय पर नियम कानून बनाने के लिए प्रयास करते हैं। पत्रकारों को साहस प्रदान करने एवं उत्साह बढ़ाने के लिए लोग अकबर इलाहावादी का शेर अक्सर बड़े गर्व से कह देते हैं "जब तोप मुकाबिल हो तब अखबार निकालो" उसी कड़ी में भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ की मध्य प्रदेश इकाई के साथ सम्भागीय व जिला इकाइयों ने कार्यक्रमों का आयोजन सम्पन्न किए। रीवा सम्भाग की संगोष्ठी सम्भागीय अध्यक्ष धीरू सिंह की अध्यक्षता में जेपी नगर छिजवार में प्रांतीय अध्यक्ष पुरुषोत्तम मिश्रा के मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुई इस अवसर पर रीवा जिला उपाध्यक्ष बसंतलाल सिंह, सतना जिला इकाई के महासचिव अमित पाठक, सचिव डॉ मनोज पाठक, पन्ना जिलाध्यक्ष दिलीप कुमार त्रिपाठी, रीवा ब्लाक संयुक्त सचिव संतोश विश्वकर्मा आदि पत्रकार साथियों ने अपने अपने विचार रखते हुए कहा कि हिन्दी का प्रथम समाचार पत्र उदन्त मार्तण्ड तीस मई सन अठारह सौ छव्वीस को प. जुगुल किशोर शुक्ला ने कोलकाता के बड़ा बाजार इलाके में अमर तल्लालेन कोलूटोला से मंगलवार के दिन साप्ताहिक अखबार उदन्त मामर्तण्ड नाम से निकालना शुरू किए थे उस समय परतंत्र भारत में हिंदुस्तानियों के हक की बात करना बहुत बड़ी चुनौती बन चुकी थी इतने विषम परिस्थितियों में अखबार निकालकर जुगुल किशोर शुक्ला ने पत्रकारिता के क्षेत्र में एक विशेष सम्मान एवं ख्याति हासिल किए उसी दिन को पत्रकारिता दिवस के रूप में मनाया जाता है सभी वक्ताओं ने कोरोना वायरस संक्रमण को ध्यान में रखकर सोशल डिस्टेन्सिंग का पालन करते हुए संगोष्ठी कार्यक्रम संपन्न किए। इस अवसर पर प्रदेश इकाई में प्रांतीय संगठन मंत्री संदीप गुप्ता द्वारा संगठन में आर्थिक हेराफेरी करने पर कार्यवाही करने पर विचार विमर्श किया जा कर निर्णय लिया गया कि रामपुर बाघेलान जिला सतना के पत्रकार संदीप गुप्ता को पद से अलग करते हुए संगठन से निष्कासित कर दिया जावे संगोष्ठी में लिए गए निर्णय की जानकारी भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ के राष्ट्रीय संयोजक डॉ भगवान प्रसाद उपाध्याय ,राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ मुनेश्वर प्रसाद मिश्रा को अग्रिम कार्यवाही हेतु प्रेषित की गई जिन सदस्य पत्रकार साथियों व पदाधिकारियों के परिचय पत्र नहीं प्राप्त हुए हैं वे सभी साथी मध्य प्रदेश के प्रांतीय अध्यक्ष पुरुषोत्तम मिश्रा से संपर्क कर प्राप्त कर लेवें।

Similar Post You May Like

ताज़ा खबर