प्राकृतिक आपदा तूफान व बारिश से रीवा जिले में हुई नुकसानी का सर्वे कराकर पीड़ित जन को क्षति आर्थिक राहत राशि दिलाये- गुरमीत सिंह मंगू

By mnnews24x7.com Sun, May 31st 2020 मिसिरगवां समाचार     

प्रति,
कलेक्टर महोदय
रीवा, जिला-रीवा
विषय- प्राकृतिक आपदा तूफान व बारिश से रीवा जिले में हुई नुकसानी का सर्वे कराकर पीड़ित जन को क्षति आर्थिक राहत राशि दिलाये जाने बाबत।
महोदय,
कोरोना लॉक डाउन के बीच अचानक दिनांक 28 मई 2020 को प्राकृतिक आपदा तूफान तथा बारिश से समूचे जिले में भारी तबाही हुई, कच्चे मकान के साथ टीन चद्दर के मकान, दुकान, कारखाना, बारातघर को काफी क्षति हुई, फलदार आम के पेड़ सहित अन्य बड़े बड़े पेड़ टूट गए एवं किसानों की प्याज की फसल के साथ ही गर्मी ऋतु की फसल बर्बाद होगई तथा शहर में गिरे होडिंग्स से बैंक मैनेजर देवेन्द्र सिंह की मृत्यु भी हुई, विजली के तार व पोल गिरने से 50 घण्टे से अधिक जिला ब्लैक आउट रहा, सभी प्रभावित होने के बाबजूद धैर्य का परिचय देते हुए जिला प्रशासन का पूर्ण सहयोग किया। आदरणीय, लॉक डाउन में तूफान एवं बारिश से प्रभावित गरीब, मध्यम वर्ग, किसान, ब्यापारी सहितसे मृतक बैंक मैनेजर के आश्रित जन को प्राकृतिक आपदा राहत कोष से क्षति आंकलन अनुसार आर्थिक राहत राशि शीघ्र सर्वे कराकर दिया जाना न्याय उचित होगा।
अतः आपसे जिले की जनता के हित मे निवेदन है कि 28 मई को तूफान व बारिश से शहर व जिले में हुई तबाही से प्रभावित जनों का तत्काल सर्वे कराकर नुकसानी अनुसार आपदा आर्थिक राहत राशि राजस्व पुस्तक परिपत्र की धारा 6(4) का पालन कराते हुए प्रदान कराने का कष्ट करें।
आपका-
गुरमीत सिंह मंगू
अध्यक्ष, जिला शहर कांग्रेस रीवा

Similar Post You May Like

ताज़ा खबर