प्रवासी मजदूरों को क्वारेंटाइन में रखने के निर्देशों का कलेक्टर पालन करायें - कमिश्नर हर प्रवासी मजदूर की जांच कर उसे क्वारेंटाइन में रखें – कमिश्नर

By mnnews24x7.com Sun, May 31st 2020 मिसिरगवां समाचार     

प्रवासी मजदूरों को क्वारेंटाइन में रखने के निर्देशों का कलेक्टर पालन करायें - कमिश्नर
हर प्रवासी मजदूर की जांच कर उसे क्वारेंटाइन में रखें – कमिश्नर

रीवा 31 मई 2020. रीवा संभाग के कमिश्नर डॉ. अशोक कुमार भार्गव ने संभाग के सभी जिलों के कलेक्टर्स को प्रवासी मजदूरों को क्वारेंटाइन रखने के निर्देश दिये हैं। उन्होंने कहा है कि प्रवासी मजदूरों के संबंध में स्वास्थ्य विभाग द्वारा विस्तृत निर्देश जारी किये गये हैं। इन निर्देशों का कठोरता से पालन सुनिश्चित करें। हर प्रवासी मजदूर के स्वास्थ्य की जांच थर्मल स्केनर से करायें। इसमें यदि प्रवासी मजदूर सर्दी, खांसी या बुखार से पीड़ित पाया जाता है तो उसे उपचार की उचित सुविधा दें। कोविड-19 के संदिग्ध की जांच करायें। यदि जांच पॉजिटिव मिले तो उसके प्रथम तथा द्वितीय संपर्क के सभी व्यक्तियों की जांच करायें। जो प्रवासी मजदूर 60 वर्ष से अधिक हैं तथा उच्च रक्तचाप, डायबिटीज अथवा अन्य किसी गंभीर बीमारी से ग्रस्त हैं उन्हें तत्काल डेडिकेटेड क्वारेंटाइन सेंटर में 14 दिनों तक भर्ती रखें।
कमिश्नर डॉ. भार्गव ने कहा है कि हजारों मजदूर कोरोना संकट के कारण कामकाज बंद होने से अपने कार्य स्थल से मूल निवास को लौट रहे हैं। इनमें से कुछ प्रवासी अपने कार्य स्थल के राह में हैं। कुछ मजदूर अपने कार्य स्थल से चल चुके हैं पर गंतव्य में पहुंचने से पहले क्वारेंटाइन हैं। अधिकांश प्रवासी मजदूर अपने घर वापस आ गये हैं। इन सबके सबंध में शासन के निर्देशों के अनुसार क्वारेंटाइन के प्रबंध करें। क्वारेंटाइन सेंटर में मजदूरों के स्वास्थ्य की प्रतिदिन जांच करायें। जांच में यदि कोरोना संक्रमित मिले तो उसे आईसोलेशन वार्ड में भर्ती कराकर उपचार की सुविधा दें।
कमिश्नर डॉ. भार्गव ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा है कि क्वारेंटाइन सेंटर में रह रहे मजदूरों को मोबाइल फोन के माध्यम से उनके परिजनों से सतत संपर्क में रहने के लिये प्रेरित करें जिससे उनमें मानसिक तनाव न हो। क्वारेंटाइन में रहने वाले प्रवासी मजदूरों को मास्क उपलब्ध कराकर उसका उपयोग सुनिश्चित करायें। उन्हें फिजिकल डिस्टेंसिंग, छींकते या खांसते समय मुंह पर कपड़ा रखने, नियमित अंतराल पर साबुन से हाथ धोने के संबंध में जागरूक करें। इन मजदूरों को भोजन, आवास, पानी, शौचालय, पंखे तथा साफ-सफाई की व्यवस्था करायें।
कमिश्नर डॉ. भार्गव ने कहा है कि क्वारेंटाइन सेंटर में रह रहे सभी प्रवासी मजदूरों की सूची बनायें। उसमें नाम, पता, मोबाइल नम्बर तथा अन्य विवरण दर्ज करें जिससे क्वारेंटाइन की अवधि पूरा होने पर उन्हें गंतव्य तक पहुंचाया जा सके। प्रवासी मजदूरों को शासन के निर्देशों के अनुरूप सभी सुविधायें उपलब्ध करायें।

Similar Post You May Like

ताज़ा खबर