*विभाग की अनदेखी के चलते अर्जुन सिंह ठेकेदार ने रोड में चुपरी धूल*

By mnnews24x7.com Mon, Jun 1st 2020 मिसिरगवां समाचार     



*विभाग की अनदेखी के चलते अर्जुन सिंह ठेकेदार ने रोड में चुपरी धूल*
• *तिउनी से महमूदपुर रोड बनते ही उखड़ने लगी*
• *करोड़ों रुपए हुए स्वाहा*

*रीवा, जहाँ एक ओर शासन ग्रामीण क्षेत्रों को शहर से जोड़ने की सुगमता के लिए करोड़ों रुपए खर्च कर रहा है वहीं दूसरी ओर निर्माण कार्य का जिम्मेदार विभाग शासन को बट्टा लगाने में लगा हुआ है| जानकारी के मुताबिक अभी हाल में* *पीडब्ल्यूडी विभाग द्वारा तिउनी से महमूदपुर रोड का निर्माण कराया गया है निर्माण के पूर्ण होने के 2 दिन के अंदर ही रोड के परचखक्खे उड़ गए हैं| और रोड बनाने वाले ठेकेदार ने राखड़ चुपर कर खानापूर्ति कर दी है| खराब निर्माण कार्य के चलते ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है|*

Similar Post You May Like

ताज़ा खबर