शहर से लेकर गांव तक तूफानी बारिष ने मचाई तबाही - चोटीवाला

By mnnews24x7.com Tue, Jun 2nd 2020 मिसिरगवां समाचार     

शहर से लेकर गांव तक तूफानी बारिष ने मचाई तबाही - चोटीवाला। सप्ताह भर से रीवा जिले में तूफान बारिष ने शहर से लेकर गांव तक तबाही मची हुई है,तूफानी बारिष के कारण तमाम बड़े बड़े वृक्ष गिरने से कहीं सड़कें जाम तो कहीं बिजली आपूर्ति ठप्प,कहीं मकान धराशायी एवं लोग मृत हो गये हैं,जिससे लोंगों का जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया है,अभी लोग कोरोना महामारी से उबर नही पाये थे कि तूफानी बारिष प्रकृतिक आपदा कहर बनकर टूट पड़ी है जिसका असर शहर से लेकर गांव तक देखा जा सकता है,इस पर सामाजिक कार्यकर्ता विश्वनाथ पटेल चोटीवाला ने चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि पूरे जिले मे तूफानी बारिष से लोगों के आशियाने तबाह हो गयें जिला प्रशासन से मांग है कि तत्काल सर्बे कराकर छतिग्रस्त मकानो का उचित मुआवजा दिलाए सरकार।

Similar Post You May Like

ताज़ा खबर