जिले में तूफान व बारिश से प्रभावित जनों को आर्थिक सहायता दे सरकार* -जिला कांग्रेस

By mnnews24x7.com Wed, Jun 3rd 2020 मिसिरगवां समाचार     

*जिले में तूफान व बारिश से प्रभावित जनों को आर्थिक सहायता दे सरकार* -जिला कांग्रेस
रीवा 3 जून/ कोरोना महामारी के बीच अचानक आई भीषण तूफान व बारिश से रीवा जिले में हुई जन धन तथा कृषि फसल, सब्जी की नुकसानी का सरकार शीघ्र सर्वे करा कर प्रभावित परिवार को आर्थिक सहायता राशि दे उक्त मांग जिला कांग्रेस ग्रामीण अध्यक्ष त्रियुगीनारायण शुक्ला भगत, शहर अध्यक्ष गुरमीत सिंह, कार्यकारी अध्यक्ष रमाशंकर सिंह, प्रदेश महासचिव डीपी सिंह ने संयुक्त रूप से जारी विज्ञप्ति के मध्यम से की। कांग्रेस नेताओं ने कहा कि तूफान से फसलों को भारी नुकसान हुआ है। इससे पहले भी किसानों को बेमौसम बरसात और ओलावृष्टि से भारी नुकसान हो चुका है। जिले के किसानों की हालत पहले से ही खराब थी। मौसम के बदलाव ने भी अब उन्हें कहीं का नहीं छोड़ा है। अब इस नई आपदा ने किसानों की कमर पूरी तरह से तोड़ दी है। किसान देश और प्रदेश की रीढ़ है। आज कोरोना संक्रमण के आपदा काल में किसान ही पूरे समाज की उम्मीद बनकर उभरा है। ऐसे में किसानों को जो नुकसान हो रहा है उसकी हर हालत में भरपाई होनी चाहिए। आंधी-तूफान, बारिश से शहर में एक नौजवान बैंक मैनेजर की अकाल मौत हुई तथा बड़ी संख्या में पशु भी मारे गए हैं। आमजन सहित किसान तबाह है। उन्होंने कहा कि जिले भर में हजारों पेड़ धरासायी हो गए, टीन टप्पर के मकान, दुकान, कारखाना, बारातघर गिर गए लोग हजारों व लाखो के चपेट में आगये, आम के पेड़ गिरने से आम खराब हो गए, प्याज सहित गर्मी ऋतु की फसल व सब्जी नष्ट होगई जिसका आंकलन कर सरकार शीघ्र राहत राशि दे यही नही तूफान से बिजली के पोल व तार टूटने से समूचे जिले में अंधेरा रहा आज 6 दिनों के बाद भी ग्रामीण इलाके में बिजली बंद है शहर में बोल्टेज की समस्या बनी हुई है जिससे लोगो को पानी का संकट है, प्रशासन मौन है तथा भाजपा के विधायक मंत्री के लालच में जनता को अनाथ छोंड़ कर राजधानी का चक्कर लगा रहे हैं। कांग्रेस नेताओं ने कहा कि जिला प्रशासन को जनता के हित मे तत्काल तूफान व बारिश हुई नुकसानी का सर्वे करके पीड़ित परिवार को मुआवजा देना चाहिए साथ ही बिजली का बिल लॉक डाउन अबधि का माफ कर सरकार जनता को राहत दे।

Similar Post You May Like

ताज़ा खबर