*भगवान श्री साई के श्रीचरणों मे प्रदेश के गद्दार विधायको को सबक सिखाने जिला शहर कांग्रेस ने सौपा मांगपत्र, जनताहित मे कमलनाथ जी को पुनः सीएम बनाने एवं देश को कोरोना मुक्त करने किया प्रार्थना*---

By mnnews24x7.com Thu, Jun 11th 2020 मिसिरगवां समाचार     

*भगवान श्री साई के श्रीचरणों मे प्रदेश के गद्दार विधायको को सबक सिखाने जिला शहर कांग्रेस ने सौपा मांगपत्र, जनताहित मे कमलनाथ जी को पुनः सीएम बनाने एवं देश को कोरोना मुक्त करने किया प्रार्थना*---
रीवा, 11जून/ जिला शहर कांग्रेस अध्यक्ष गुरमीत सिंह मंगू के नेतृत्व में शहर कांग्रेस पदाधिकारियों ने सोशल डिस्टेंसिग के साथ सिरमौर चौक स्थित भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री स्व राजीव जी के प्रतिमा में माथा टेक कर शांति पूर्ण ढंग से शासन के निर्देशों का पालन करते हुए पदयात्रा कर परमपिता परमेश्वर सबका मालिक एक है श्री साईं भगवान दरबार में पहुंचकर
प्रदेश के लोकतंत्र की हत्या करने वाले षड्यंत्रकारी व गद्दार विधायकों को सबक सिखाने व प्रदेश की जनता को न्याय प्रदान करने पुनः जन नायक कमलनाथ जी के नेतृत्व में प्रदेश में सरकार बनाने के साथ ही भारत देश से कोरोना मुक्त करने की प्रार्थना कर मांग पत्र श्री साई के चरणों मे सौंपा। कांग्रेसव ने अपने मांग पत्र में भगवान से याचना किया कि ब्रह्मांड की गतिविधियों का संचालन करने वाले परमपिता परमेश्वर भारत की धरती में जनता पर शासन करने वाले निर्वाचित जनप्रतिनिधियों द्वारा सत्ता की कुर्सी के लिए षडयंत्र कर जनता के हितों में कार्य करने वाली लोकतांत्रिक सरकारों की हत्या की जा रही है । आम जनमानस इन दिनों कोरोना जैसे रोगों के भय से भयाक्रांत है, सत्ता चलाने वाले लोग जनता की मेहनत की कमाई का भक्षण कर रहे हैं और जो जनता उन्हें ताकत दी उसे सड़कों पर मरने के लिए छोड़ दिया गया। प्रभु, आपके आंख बंद कर लेने के कारण ही पृथ्वी लोक में ऐसी ताकते हरकत कर रहे हैं, मध्य प्रदेश में जनता ने अपना जनमत कांग्रेस पार्टी को दिया श्री कमलनाथ जी के नेतृत्व में जनता के हित वाली सरकार का गठन हुआ और 15 माह तक न्याय पूर्ण सरकार चल ही रही थी की सत्ता के षड्यंत्रकारी पापियों ने पैसे के दम पर कांग्रेस के कुछ गद्दारों को अपने साथ शामिल कर निर्वाचित जनता की सरकार को सत्ता से अलग कर दिया जिस तथ्य को प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने इंदौर की एक सभा मे स्वीकार कर कहा है कि प्रदेश की कांग्रेस सरकार केंद्र की मोदी सरकार के निर्देश में गिराई गई। आज वे गद्दार विधायक पद से इस्तीफा देकर षड्यंत्रकारी लोगों के दल में शामिल हो गए जिससे प्रदेश की जनता को मिलने वाली राहत व न्याय व्यवस्था चरमरा गई प्रदेश की जनता को ₹100 सौ यूनिट का बिल मिल रहा था लेकिन गद्दार विधायकों के कारण 100 के स्थान पर हजार ₹10000 का बिल गरीब जनता को देना पड़ा प्रदेश के बेरोजगार युवकों की आस टूट गई है। 22 विधानसभा क्षेत्रों में निर्वाचन होने से प्रदेश का अरबों रुपए पानी में चला जाएगा जो कि प्रदेश के विकास के कार्यों में संचालन होता। सत्ता के लालची लोगों ने त्राहि-त्राहि मचा दिया जुल्म अत्याचार का खेल धरती में बढ़ गया है अब आप ही हैं जो जनता के आवाज को सुनकर गद्दार व पापियों का विनाश कर सकते इसी आशा के साथ आपके दरबार में आपके सच्चे अंश भगवान साईं के माध्यम से यह पीड़ा पत्र सौंप कर जनता के हित में निवेदन कर रहा हूं कि आने वाले दिनों में जो 22 गद्दार विधायकों के कारण पुनः निर्वाचन होना है उन क्षेत्रों में जनता के सही निर्वाचित प्रतिनिधि कांग्रेस पार्टी के लोगों को विजय होने का आशीर्वाद देकर प्रदेश में पुनः जनता की सरकार बनाने का मार्ग प्रशस्त करें तथा भारत की धरती को कोरोना से मुक्त करते हुए स्वस्थ्य रखे। इस दौरान जिला शहर कांग्रेस कार्यकारी अध्यक्ष द्वय लखन लाल खंडेलवाल मखदूम खान ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष गण मनीष नामदेव अनिल मिश्रा शिवेंद्र सिंह गुड्डा अनूप सिंह वसीम खान जुबेर खान प्रिंशू निशांत सिंह, आनंद कुशवाहा , राजेंद्र महिंद्रा, लियाकत खान, अविनाश पासी प्रकाश तोमर एडवोकेट असंगठित मजदूर कामगार जिला अध्यक्ष विजेंद्र गुप्ता, राजेश नामदेव आसिफ अंसारी श्याम निरंकारी सागर कछवाह, विशाल कुशवाहा प्रभात सिंह सौरभ शुक्ला केशव वर्मा रामस्वरूप जनजोत, लल्लू यादव, तनवीर अहमद, राजेश बंसल नागेंद्र वर्मा दीपक कुशवाह दीपक बंसल आदि शामिल रहे ।

Similar Post You May Like

ताज़ा खबर