बिना टेंडर ही किया गया 6 लाख का भुगतान सीएमएचओ कार्यालय रीवा

By mnnews24x7.com Mon, Jun 15th 2020 मिसिरगवां समाचार     

बिना टेंडर ही किया गया 6 लाख का भुगतान। रीवा जिले के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय में इन दिनों भ्रष्टाचार का केंद्र बना हुआ है जन कल्याणकारी योजनाओं के लिए आने वाली राशि का बंदरबांट किया जा रहा है इन दिनों सीएमएचओ कार्यालय में किए जा रहे हैं योजनाओं का लाभ जरूरतमंद लोगों तक कैसे पहुंचे यह सबसे बड़ा सवाल खड़ा हो रहा है जिले के स्वास्थ्य मकान में द्वारा इन दिनों भ्रष्टाचार की है हदें पार कर दी गई अपने को उपयुक्त करने की सारी हदें पार कर दी गई उल्लेखनीय है कि जिले के स्वास्थ्य मकाबे ने बिना किसी टेंडर के ही अपने करीबी फार्म के खाते में लाखों रुपए का भुगतान किया गया मामला प्रकाश में आया है सूत्रों की माने तो इसमें सबसे ज्यादा गोविंदगढ़ और शहरी स्वास्थ्य में सबसे ज्यादा भुगतान किए जाने की जानकारी प्राप्त हुई है साथ ही अन्य जगहों में भी भुगतान होने की बात बताई गई है आई कान इंटरप्राइजेज के खाते में गए लाखों रुपए। सूत्रों के बताए मुताबिक जिले के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के खाते में आई राशि को अपने करीबी फार्म आईकॉन इंटरप्राइजेज के खाते में नियम विरुद्ध तरीके से लाखों रुपए का भुगतान दिया गया बिना किसी टेंडर के उक्त फार्म को भुगतान किए जाने वाले सीएमएचओ डॉ आर एस पांडेय की कार्यप्रणाली पर सवालिया निशान लग रहे हैं वहीं उनकी भ्रष्टाचार में संलिप्तता जाहिर है हो रही है जो जांच का स्पष्ट होता है हालांकि मामले की शिकायत उच्च स्तर के अधिकारियों से किए जाने की भी जानकारी प्राप्त हुई है एक नजर भुगतान पर। बिना टेंडर के ही आई कहानी इंटरप्राइजेज के खाते में सीएमएचओ कार्यालय द्वारा राज्य शासन की राशि मनमानी तौर पर भेजी गई जो इस प्रकार है दिनांक 28 अक्टूबर 2019 को सिडीकेट बैंक खाता नंबर 3441 में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन 5754 योजना के तहत आईईसी बीसीसी एक्टिविटीज के लिए c10 1932 15045 यू पी आर नंबर से दो बार राशि ₹17481 और ₹7965 भेजी गई दिनांक 21 सितंबर 2019 को सिडीकेट बैंक के खाता नंबर 3441 में सी0 91 91 25 877 18 यू पी आर नंबर से ₹16747 भेजे गए दिनांक 19 जून 19 को आईकॉन इंटरप्राइजेज के खाते में दो बार ₹10606 और ₹25 कर्मचारी 0910 5389 और सियार 061 9143 4648 यू पी आर नंबर से भेजे गए

Similar Post You May Like

ताज़ा खबर