*परिवहन चेक पोस्ट तोडने , डीजल पेट्रोल की कीमत कम करने की मांग*

By mnnews24x7.com Tue, Jun 23rd 2020 मिसिरगवां समाचार     

*परिवहन चेक पोस्ट तोडने , डीजल पेट्रोल की कीमत कम करने की मांग*

रीवा - ऑल इंडिया मोटर ट्रान्सपोर्ट ने केन्द्र सरकार व राज्य सरकार द्वारा डीजल व पेट्रोल की बेतहाशा वृद्धि पर आक्रोश व्यक्त करते हुए बढ़ी हुई कीमतों को शीघ्र कम करने की मांग करते हुए भ्रष्टाचार के केन्द्र बने परिवहन विभाग के चेक पोस्टों को तत्काल प्रभाव से खत्म करने की मांग की है ।ऑल इंडिया मोटर ट्रान्सपोर्ट कांग्रेस के पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने कहा कि परिवहन अधिकारियों द्वारा वाहनों को चेकिंग के नाम पर रोक लिया जाता है और ड्राइवरों से अवैध वसूली की जाती है चेक पोस्टों में भी दस्तावेज चेकिंग के नाम पर अवैध वसूली करने के लिए चालकों के साथ उत्पीड़न कराया जाता है सभी चेकपोस्ट सरकारी और राजनैतिक संरक्षण में चल रहे हैं इसीलिए सभी चेकपोस्ट भ्रष्टाचार के और लूट के अड्डे बने हुए हैं । उधर देश के प्रधानमंत्री कारोबार को आसानी से निर्बाध चलाने के लिए भ्रष्टाचार मुक्त भारत को बनाने में प्रयासरत हैं लेकिन देश के भ्रष्ट अफसर व राजनेता भ्रष्टाचार को कम करने के बजाय खुलेआम लूट मचाने में संलग्न हैं।
ऑल इंडिया मोटर ट्रान्सपोर्ट कांग्रेस के जिलाध्यक्ष रामअवतार त्रिपाठी , राष्ट्रीय अध्यक्ष कुलतरण सिंह अटवाल व प्रदेश के पदाधिकारी,राकेश तिवारी , विजय कालरा आदि तमाम पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने केन्द्र सरकार व राज्य सरकार को चेतावनी देते हुए कहा है कि डीजल पेट्रोल में की गई बेतहाशा वृद्धि को तत्काल वापस लें साथ ही परिवहन विभाग के सभी चेक पोस्टों को तोड़कर लूट के बने अड्डों को समाप्त किया जावे साथ ही परिवहन अधिकारियों द्वारा कागजात चेकिंग के नाम पर वाहनों से अवैध वसूली पर रोक लगाने रोड पर वाहनों की चेकिंग बंद कराने के आदेश जारी किए जावे क्योंकि अब सभी वाहनों के पंजीयन टैक्स आदि सभी ऑनलाइन हैं जिसकी संपूर्ण जानकारी परिवहन अधिकारियों के पास कार्यालय में उपलब्ध रहती है यदि सरकार डीजल व पेट्रोल की कीमत कम नहीं करती और परिवहन चेक पोस्टों को समाप्त नहीं करती तो ऑल इंडिया मोटर ट्रान्सपोर्ट कांग्रेश सड़कों पर उतर कर आंदोलन करने को मजबूर हो जाएगी।

Similar Post You May Like

ताज़ा खबर