*एनएसयूआई ने गांधी के प्रतिमा के समक्ष बैठकर रखा श्रद्धाजंलि व मौन उपवास

By mnnews24x7.com Fri, Jun 26th 2020 मिसिरगवां समाचार     

*एनएसयूआई ने गांधी के प्रतिमा के समक्ष बैठकर रखा श्रद्धाजंलि व मौन उपवास*

भारत चीन सीमा पर गलवान घाटी पर शहीद हुए बीस जवान को श्रद्धांजलि देने व चीन पर सरकार द्वारा कोई ठोस कार्यवाही न किये जाने के विरोध में रीवा NSUI ने महात्मा गांधी के प्रतिमा के समक्ष एनएसयूआई के सम्भागीय समन्यवक अभिषेक तिवारी अभि के नेतृत्व में शहीदों को श्रद्धांजलि व्यक्त कर गांधी मौन उपवास के जरिये विरोध दर्ज कराया है।

एनएसयूआई के सम्भागीय समन्यवक अभिषेक तिवारी अभि ने बताया कि भारत चीन बार्डर पर गलवान घाटी पर हमारे देश के 20 निहत्थे वीर जवान शहीद हुए और आज देश के जिम्मेदार पद पर बैठे लोग व सिस्टम व सरकार द्वारा चीन के खिलाफ इस कायराने हमले को लेकर कोई कड़ी कार्यवाही व ठोस कदम नही उठाए गए जिसके विरोध में हम महात्मा गांधी जी के सत्य अहिंसा के मार्ग को प्रशस्त करते हुए अपना विरोध दर्ज कराने मौन उपवास में बैठे हैं ताकि जो सरकार में जिम्मेदार लोग बैठे हैं उनको कुछ सद्बुध्दि मिले क्योंकि आज लगभग एक हफ्ता होने चला न कोई चीनी बहिष्कार हुआ न कार्यवाही हुई ।

कार्यक्रम में एनएसयूआई के पदाधिकारि अतुल दुबे, अर्पित पांडेय , शुभम तिवारी, विपिन चतुर्वेदी, शिवेंद्र तिवारी, संजय शुक्ला आदि सोशल डिस्टेंसिंग के साथ मौन उपवास व श्रद्धाजंलि कार्यक्रम में उपस्थित रहे।

Similar Post You May Like

ताज़ा खबर