खाद-बीज की गुणवत्ता निगरानी के लिए जिला स्तरीय दल गठित

By mnnews24x7.com Sun, Jun 28th 2020 मिसिरगवां समाचार     

खाद-बीज की गुणवत्ता निगरानी के लिए जिला स्तरीय दल गठित
रीवा 28 जून 2020. खाद, बीज एवं कीटनाशक दवाओं की गुणवत्ता की निगरानी के लिए जिला स्तरीय निगरानी दल गठित किया गया है। इस संबंध में उप संचालक किसान कल्याण एवं कृषि विकास यूपी बागरी ने बताया कि समिति का अध्यक्ष सहायक संचालक कृषि डॉ. दिनेश कुमार सिंह को बनाया गया है। समिति में सदस्य के रूप में एसएडीओ एके पाण्डेय तथा सभी विकासखण्डों के वरिष्ठ कृषि विस्तार अधिकारियों को शामिल किया गया है। समिति द्वारा खाद, बीज तथा कीटनाशक दवाओं के नमूने लेकर इनकी नियमित रूप से जांच की जायेगी। साथ ही खाद, बीज एवं कीटनाशक बिक्री करने वाली दुकानों तथा गोदामों का आकस्मिक निरीक्षण कर जांच होगी। अनियमितता पाये जाने पर कठोर कार्यवाही के लिए प्रतिवेदन प्रस्तुत करें। पूरे जिले में शासन के निर्देशों के अनुसार 15 अगस्त तक गुणवत्ता नियंत्रण अभियान चलाने के निर्देश दिये गये हैं।

Similar Post You May Like

ताज़ा खबर