पूंजीपतियों की गोद में बैठी सरकार बिजली का करने जा रही निजीकरण... शिव सिंह

By mnnews24x7.com Mon, Jun 29th 2020 मिसिरगवां समाचार     

पूंजीपतियों की गोद में बैठी सरकार बिजली का करने जा रही निजीकरण... शिव सिंह
====================
रीवा( मध्य प्रदेश) 29 जून 2020 मीसाबंदी बृहस्पति सिंह जनता दल सेक्यूलर के प्रदेश अध्यक्ष शिव सिंह एडवोकेट ने कहा कि जनमत से चुनी मोदी सरकार आज पूंजीपतियों की गोद में बैठी हुई है देश ने मोदी सरकार को जनमत इसलिए दिया था कि शायद सरकार किसान गरीब मजदूरों से जुड़ी समस्याओं का निदान करेगी लेकिन उसका सपना- सपना ही रह गया आज जब हम कोरोना महामारी के कारण लॉकडाउन में घरों पर बैठे हैं ऐसे माहौल में सरकार पूजीपतियों उद्योगपतियों को सीधा लाभ पहुंचाने जनहित में बने नियम कानूनों में संशोधन कर रही है जिससे देश के 90 फ़ीसदी आवाम को सीधा नुकसान हो रहा है लगातार पेट्रोलियम पदार्थों में की जा रही मूल्य वृद्धि से देश में महंगाई आसमान छू रही है किसान आत्महत्या कर रहा है ऐसे में मोदी सरकार विद्युत अधिनियम बिल 2003 में संशोधन कर पूंजीपतियों उद्योगपतियों को सीधा लाभ पहुंचाने निजी करण का रास्ता प्रशस्त करने जा रही है हर मोर्चे पर विफल मोदी सरकार प्राइवेट कंपनियों के दबाव में ऐसा कदम उठा रही है सन 2014 एवं 2018 में सरकार विद्युत बिल में संशोधन करना चाहती थी लेकिन कोशिश नाकाम रही श्री सिंह ने कहा कि विद्युत बिल अधिनियम 2003 के संशोधन से क्रॉस सब्सिडी खत्म हो जाएगी बिजली के दाम बढ़ जाएंगे गरीब को दी जा रही सस्ती बिजली बंद हो जाएगी किसानों को विद्युत पर दी जाने वाली सब्सिडी खत्म हो जाएगी जिससे किसान के सामने फसल की सिंचाई को लेकर बड़ा संकट खड़ा हो जाएगा अनाज उत्पादन प्रभावित होगा जिससे देश में खाद्यान्न संकट पैदा हो जाएगा नियामक आयोग के अधिकार समाप्त हो जाएंगे विद्युत कटौती शुरू हो जाएगी विद्युत पर सरकार का पूरा नियंत्रण होगा जिससे पूंजीपति उद्योगपति आबाद होगा एवं देश का किसान गरीब मजदूर मध्यम वर्गीय परिवार तबाह हो जाएंगे आज जिन किसानों ने अनाज पैदा करके देश को खाद्यान्न मामले में आत्मनिर्भर बना रखा है वह कृषि कार्य छोड़ने को मजबूर हो जाएंगे वैसे भी डीजल के दामों पर बढ़ोतरी से किसान की कमर टूट चुकी है मोदी सरकार पूरी तरह अमीरों की पक्षधर हो चुकी है मोदी कार्यकाल में जहां अरबपतियों अमीरों की संख्या में बढ़ोतरी हुई है उससे कई गुना ज्यादा गरीबों की संख्या में इजाफा हुआ है देश में सिर्फ दो काम हुए अमीरों की अमीरी बढी है और गरीबों की गरीबी जो बेहद चिंताजनक है सरकार जिस तरह से पूंजीपतियों के पक्ष में कानून बना रही हैं इससे साफ जाहिर है कि सरकार से हर जुड़ा व्यक्ति पूंजीपतियों उद्योगपतियों के उद्योग धंधों में व्यवसायिक रूप से भागीदार है ऐसे में आज देश को जनविरोधी सरकार के खिलाफ आवाज बुलंद करने की जरूरत है
भवदीय
शिव सिंह एडवोकेट
प्रदेश अध्यक्ष जनता दल सेक्युलर मध्य प्रदेश

Similar Post You May Like

ताज़ा खबर