हेल्प सेल्फ ग्रुप, *पर्यावरण प्रहरी* यो के द्वारा किया गया व्यापक वृक्षा रोपण उलही कला में किया गया

By mnnews24x7.com Wed, Jul 1st 2020 मिसिरगवां समाचार     

हेल्प सेल्फ ग्रुप, *पर्यावरण प्रहरी* यो के द्वारा किया गया व्यापक वृक्षा रोपण ।
ग्राम पंचायत उलही कला में 10 सदस्यों की युवा टीम का गठन कर के सरकारी जमीनों में बृक्षा रोपण का कार्य व्यपाक पैमाने में किया जा रहा है। व ग्रामीण को पर्यावरण का महत्व बताते हुए ग्रामीणों को भी समझाया जा रहा है ।
दो साल पहले ये कार्य प्रारम्भ किया गया था जो धीरे धीरे लोग जुड़ते गए और , पर्यावरण के लिए गांव के युवायो के जोश और उमंग के आगे सारी मुश्किलें दूर हो रही है ।
गांव में इस वर्ष 1700 से अधिक पौधे रोपित किए गए है।
और दो साल पहले जो पौधे लगा गए थे वो अब पेड़ बन गए है और काफी अच्छी ग्रोथ है । जिसकी देख रेख हमारी पर्यावरण प्रहरी कर रहे है ।
साथ ही ग्राम पंचायतों के माध्यम से शासन का भी सहयोग जिस जगह के लिए मिल रहा है वहा भी पौधों का रोपण किया जा रहा है उसकी देख रख ग्राम पंचायत के द्वारा की जा रही है ।
पर्यावरण प्रहरी यो का सिर्फ एक ही नारा चल रहा है ।
*सासे हो रही कम आओ पेड़ लगाए हम*

Similar Post You May Like

ताज़ा खबर