जिला अभियोजन कार्यालय, मीडिया सेल, रीवा न्यायालय में वन विभाग के प्रकरण में पैरवी हेतु एडीपीओ श्री अशोक प्रियदर्शी की नियुक्ति

By mnnews24x7.com Wed, Jul 1st 2020 मिसिरगवां समाचार     

जिला अभियोजन कार्यालय, मीडिया सेल, रीवा म.प्र.
न्यायालय में वन विभाग के प्रकरण में पैरवी हेतु एडीपीओ श्री अशोक प्रियदर्शी की नियुक्ति



अभियोजन की ओर से न्यायालय में वन विभाग के आपराधिक प्रकरणों में पैरवी हेतु अभी तक किसी भी अभियोजन अधिकारी को अधिकृत नहीं किया गया था। जिसको ध्यान में रखते हुए लोक अभियोजन के संचालक श्री पुरूषोत्तम शर्मा द्वारा प्रदेश के सभी जिला कार्यालयों को आदेशित किया गया कि वन विभाग के आपराधिक प्रकरणों में पैरवी हेतु जिले में एक योग्य सहायक अभियोजन अधिकारी की नियुक्ति की जावे।

सहायक मीडिया प्रभारी श्री कल्याण सिंह एडीपीओ रीवा द्वारा बताया गया कि माननीय संचालक महोदय के आदेशानुसार वन विभाग के आपराधिक प्रकरणों को ध्यान में रखते हुए जिला अभियोजन कार्यालय रीवा से सहायक जिला अभियोजन अधिकारी श्री अशोक प्रियदर्शी को वन विभाग के प्रकरणों में पैरवी हेतु नियुक्त किया गया है।

दिनांक 01.07.2020

श्री कल्याण सिंह
सहा0 मीडिया प्रभारी
जिला रीवा (म0प्र0)
मो.नं.-7587603383

Similar Post You May Like

ताज़ा खबर