लॉकडाउन के दौरान पुस्‍तक लेखन हेतु किया गया सम्‍मान

By mnnews24x7.com Wed, Jul 1st 2020 मिसिरगवां समाचार     

लॉकडाउन के दौरान पुस्‍तक लेखन हेतु किया गया सम्‍मान

लॉकडाउन के दौरान बालकों के लैंगिक शोषण के अपराधों के विषय पर पुस्‍तक लिखने हेतु विभाग प्रमुख
ने की सराहना




पुरूषोत्‍म शर्मा सुश्री सीमा शर्मा
सुश्री सीमा शर्मा विशेष लोक अभियोजक (पॉक्‍सो एक्‍ट), रतलाम को लॉक डाउन के दौरान बालकों के लैंगिक शोषण के अपराधों के विषय पर कानूनी पुस्‍तक लेखन कार्य किये जाने का श्री पुरूषोत्‍तम शर्मा, महानिदेशक / संचालक लोक अभियोजन म0प्र0 द्वारा प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया ।
मीडिया प्रभारी मोहम्‍मद अफजल खान एडीपीओ, रीवा द्वारा बताया गया कि कोविड-19 के संक्रमण को रोकने के‍ देश भर में लॉकडाउन घोषित कर लोगों को घर में ही रहने की अपील की गई । ऐसे में म0प्र0 लोक अभियोजन के विभाग प्रमुख महानिदेशक / संचालनक लोक अभियोजन श्री पुरूषोत्‍तम शर्मा ने इस अवसर को उत्‍पादन एवं रचनात्‍मक बनाने तथा बालकों के कल्‍याण के लिए बालकों के विरूद्ध होने वाले लैंगिंक अपराधों से संबंधित कानूनी विषय पर पुस्‍तक लिखने का विचार किया और इस विचार को कार्यरूप में परिवर्तित करने के लिए रतलाम में पदस्‍थ विभाग की सहायक जिला लोक अभियोजन अधिकारी सीमा शर्मा को इस विषय पर पुस्‍तक लिखने के लिए आदेशित किया गया और स्‍वयं ने भी पुस्‍तक लेखन के कार्य में अपना महत्‍वपूर्ण योगदान दिया । आप दोनों ने करीब 450 पृष्ठों की पुस्‍तक लिख दी जो शीघ्र ही प्रकाशित होने जा रही है । यह पुस्‍तक इस विषय से संबद्ध सभी मुख्‍य कर्ताओं के लिए सूचनाप्रद एवं उपयोगी है ।
श्री पुरूषोत्‍तम शर्मा सन 1986 बैच के अाई0पी0एस0 अधिकारी हैं तथा विधिक विषयों पर आपका गहन अध्‍ययन है । आपके सानिध्‍य व मार्गदर्शन में सुश्री सीमा शर्मा द्वारा इस पुस्‍तक को मूर्त रूप दिया गया । यह पुस्‍तक ''पॉक्‍सो एक्‍ट अनुसंधान एवं विचारण'' शीर्षक से प्रकाशित की जा रही है । जिसे म0प्र0 लोक अभियोजन के वरिष्‍ठ अधिकारियों को प्रदान की जाएगी । जिससे उन्‍हें अपनी व्‍यवसायिक दक्षता बढ़ाने में सहायता मिलेगी । सुश्री सीमा शर्मा द्वारा इसके पूर्व भी एक अन्‍य विधिक पुस्‍तक ''पुलिस अनुसंधान एवं अभियोजन'' का लेखन एवं प्रकाशन किया जा चुका है ।
सुश्री सीमा शर्मा द्वारा किऐ गए पुस्‍तक लेखन के इस कार्य के लिए संचालक श्री शर्मा जी इनकी सराहना करते हुए प्रशस्ति पत्र प्रदान किया है ।

Similar Post You May Like

ताज़ा खबर