*मंत्रिमंडल गठन में रीवा को महत्व न देकर भाजपा ने जिले की जनता को दिया धोखा- गुरमीत सिंह मंगू*

By mnnews24x7.com Thu, Jul 2nd 2020 मिसिरगवां समाचार     

*मंत्रिमंडल गठन में रीवा को महत्व न देकर भाजपा ने जिले की जनता को दिया धोखा- गुरमीत सिंह मंगू*
रीवा 2 जुलाई/ छल - बल व विधायकों की खरीद-फरोख्त कर लोकतंत्र की हत्या करने वाली भाजपा सरकार द्वारा गठित किए गए मंत्रिमंडल में विंध्य की पूर्व राजधानी रीवा जिले को प्रतिनिधित्व ना मिलने पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए जिला शहर कांग्रेस अध्यक्ष गुरमीत सिंह मंगू ने जिले की जनता के लिए भाजपा शिवराज सरकार का धोखा बताया, उन्होंने आगे कहा कि रीवा जिले की जनता ने भाजपा को आठ विधायक व एक सांसद निर्वाचित करके दिया इसके बावजूद धोखे से सरकार बनाने वाले शिवराज जी ने मंत्रिमंडल में रीवा की उपेक्षा करके ग्वालियर चंबल संभाग के उन गद्दार विधायकों को सरकार बचाने के लिए महत्व दिया जो विधायक नही भूत हैं। उन्होंने यह भी कहा कि भारतीय जनता पार्टी के सूत्रों की खबर जो सामने आई उसमें रीवा जिले का नाम मंत्री पद से आधी रात को काटा गया यदि सत्य है तो जिले के भाजपा विधायकों के लिए एवं शिवराज सरकार के लिए शुभ संकेत नहीं।कांग्रेस शहर अध्यक्ष ने आगे कहा कि कांग्रेस की कमलनाथ सरकार के 15 माह के विकास व जनता के हित में लिए गए निर्णय से भारतीय जनता पार्टी विचलित थी उसे यह अहसास हो गया था कि यदि मध्य प्रदेश के सत्ता में कमलनाथ जी 5 वर्षों तक रहे तो प्रदेश से भारतीय जनता पार्टी का नामोनिशान समाप्त हो जाएगा, अपने अस्तित्व को बचाने के लिए खरीद-फरोख्त करके जनता की सरकार को गिराया जिसका खामियाजा था कि 102 दिनों तक मंत्रिमंडल का गठन नहीं हो पाया, उन्होंने आगे उपचुनाव के बाद प्रदेश में पुनः जनता के हित की कमलनाथ सरकार की वापसी की बात भी पूरे दमदारी की है।
भवदीय -
गुरमीत सिंह मंगू
अध्यक्ष, जिला शहर कांग्रेस रीवा

Similar Post You May Like

ताज़ा खबर