मध्य प्रदेश में हुई राज्य समन्वयकों की नियुक्ति श्री पुरूषोत्तम शर्मा, महानिदेशक/संचालक लोक अभियोजन म0प्र0 ने नियुक्त किये 05 राज्य समन्वयक

By mnnews24x7.com Thu, Jul 2nd 2020 मिसिरगवां समाचार     


मध्य प्रदेश में हुई राज्य समन्वयकों की नियुक्ति
श्री पुरूषोत्तम शर्मा, महानिदेशक/संचालक लोक अभियोजन म0प्र0 ने नियुक्त किये 05 राज्य समन्वयक
महानिदेशक/संचालक लोक अभियोजन मध्य प्रदेश श्री पुरूषोत्तम शर्मा,(आई.पी.एस.) द्वारा म0प्र0 में राज्य समन्वयकों की नियुक्ति की गई है। श्री शर्मा जी द्वारा श्री त्रिलोकचंद्र बिल्लौर, उप संचालक अभियोजन, धार (म0प्र0) को अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति अधिनियम के प्रकरणों हेतु, श्री अकरम शेख, जिला अभियोजन अधिकारी, इंदौर (म0प्र0) को एन.डी.पी.एस. अधिनियम के प्रकरणों हेतु सुश्री सीमा शर्मा, विशेष लोक अभियोजक, रतलाम (म0प्र0) को लैंगिक अपराधों से बालको का संरक्षण अधिनियम के प्रकरणों हेतु श्रीमती मनीषा पटेल, विशेष लोक अभियोजक, भोपाल (म0प्र0) को महिलाओं से संबंधित प्रकरणों हेतु तथा श्रीमती सुधा विजय सिंह भदौरिया, सहायक जिला अभियोजन अधिकारी, भोपाल (म0प्र0) को वन एवं अन्य प्राणी से संबंधित प्रकरणों हेतु राज्य समन्वयक नियुक्त किया गया है।
मीडिया प्रभारी मो0 अफजल खान, एडीपीओ रीवा द्वारा बताया गया कि माननीय मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान जी एवं माननीय गृहमंत्री श्री नरोत्तम मिश्रा जी द्वारा समय-समय पर यह निर्देश जारी किए गए हैं कि महिला एवं बालको के विरूद्ध गंभीर अपराध एवं समाज पर व्यापक प्रभाव डालने वाले प्रकरणों के प्रति म0प्र0 राज्य शासन गंभीर है और इसी को ध्यान में रखते हुए श्री पुरूषोत्तम शर्मा द्वारा राज्य समन्वयकों की नियुक्ति की गई है।
श्री पुरूषोत्तम शर्मा, महानिदेशक/संचालक लोक अभियोजन मध्य प्रदेश के अनुसार समाज एवं राष्ट्र को प्रभावित करने वाले अपराध जैसे महिलाओं एवं बालकोे के विरूद्ध लैंगिक शोषण, युवाओं की पूरी आने वाली पीढ़ी को प्रभावित करने वाले ड्रग्स के एवं नशीले पदार्थों के अपराध, समाज के अत्यंत पिछड़े वर्ग अजा एवं अजजा के विरूद्ध भेदभाव वाले अपराध एवं प्रकृति के विरूद्ध किये जाने वाले अपराधों को गंभीरता से लेने की आवश्यकता है इसीलिए मेरे द्वारा उक्त प्रकरणों के प्रभावी अनुसंधान एवं अभियोजन की आवश्यकता को समझते हुए 05 राज्य समन्वयकों की नियुक्ति की गई है। मै स्वयं उक्त अपराधों के न्यायालयीन निराकरण समय पर होने तथा अपराधियों को अधिक से अधिक दण्ड दिलाने हेतु प्रतिबद्ध हॅू तथा माननीय मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान जी एवं माननीय गृहमंत्री श्री नरोत्तम मिश्रा जी के म0प्र0 राज्य को अपराध मुक्त तथा महिलाओं एवं बालकों के संरक्षण हेतु सुरक्षित बनाने के संकल्प को मूर्त रूप देने हेतु मैं और मेरा विभाग पूर्णरूप से प्रतिबद्ध एवं प्रयासरत है। इसी तारतम्य में मेरे द्वारा नियुक्त किये गये राज्य समन्वयक मेरे आदेशों के अधीन अपने-अपने क्षेत्रों के पूरे राज्य में अभियोजित किये जा रहे प्रकरणों की माॅनीटरिंग कर समय-समय पर मुझे रिपोर्ट प्रेषित करेंगे ताकि मैं स्वयं राज्य में संचालित इन सतस्त प्रकरणों हेतु उचित दिशा-निदेश जारी कर सकूॅ। राज्य समन्वयक के माध्यम से समय-समय पर प्रशिक्षण और अन्य सुविधाएॅ प्रकरण के संचालनकर्ता अभियोजन अधिकारी को उसकी व्यावसायिक दक्षता के संवर्धन हेतु प्रदान की जा सकेगी। इस हेतु मेरे द्वारा समस्त राज्य समन्वयकों को उनका कार्य प्रारम्भ करने हेतु दिशा-निर्देश जारी किये गये है।
मो0 अफजल खान द्वारा बताया गया कि राज्य समन्वयकों की नियुक्ति श्रीमान् संचालक महोदय के मुख्य उद्देश्य समाज को प्रभावित करने वाले अपराधों का समयानुचित न्यायपूर्ण निराकरण कराना एवं उक्त प्रकरणों में सरल, सुलभ एवं प्रभावी अभियोजन सुनिश्चित करना है। निश्चित ही यह प्रयास अपराधियों में भय व्याप्त करेगा एवं पीडितों को न्याया प्रदान करने में सहायक होगा।
दिनांक - 02.07.2020
मो. अफजल खान
मीडिया सेल प्रभारी
मो. 7587603658

Similar Post You May Like

ताज़ा खबर