*मनिकवार मैं युवा व्यापारियों द्वारा डॉक्टर दिवस मे क्षेत्रीय डाक्टरों का किया गया सम्मान समारोह*

By mnnews24x7.com Thu, Jul 2nd 2020 मिसिरगवां समाचार     

*मनिकवार मैं युवा व्यापारियों द्वारा डॉक्टर दिवस मे क्षेत्रीय डाक्टरों का किया गया सम्मान समारोह*
⚕️⚕️⚕️⚕️⚕️⚕️⚕️⚕️
इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अंतरराष्ट्रीय अधिवक्ता दिवस संघर्ष परिषद के अध्यक्ष एडवोकेट राजकुमार सिंह तिवारी द्वारा अंतरराष्ट्रीय डॉक्टर्स डे पर उनका स्वागत वंदन अभिनंदन एवं नमन किया गया तथा कहा कि डॉ पृथ्वी के प्रत्यक्ष देवता हैं भगवान हैं जीवन दाता हैं आदिकाल से ही यह बीमार पीड़ित मानवता की सेवा में अपनी जिंदगी जोखिम में डालकर चिकित्सा जैसा महान पावन पुनीत कार्य कर रहे हैं कोरोना जैसी वैश्विक महामारी में पूरे विश्व के मानव समुदाय के रक्षक पूरे मनोयोग से जुटे हुए हैं अपना घर परिवार त्याग कर अपनी जिंदगी जोखिम में डालकर दूसरों की जिंदगी बचा रहे हैं संकट के इस महा अवसर पर हर निगाहें इन्हीं के ऊपर टिकी हुई हैं यही सच्चे महामानव हैं अतः इनकी रक्षा करना सम्मान करना उत्साहवर्धन करना एवं हर संभव सहायता प्रदान करना ही हम सब का प्रथम कर्तव्य एवं दायित्व है यही डॉक्टरों के प्रति सच्ची आदरांजली है जो जहां पर है जिस स्थित पर है डॉक्टरों की हर संभव सेवा सहायता प्रदान करें उनकी छोटी मोटी भूलों को नजरअंदाज करें अगर यह मुस्कुराएंगे तो हम सब हसेंगे परिषद द्वारा डॉक्टरों के मुकदमों की पैरवी निशुल्क की जाएगी ऐसे शानदार आयोजन हेतु युवा व्यापारी संगठन के सभी सदस्य बधाई के पात्र हैं और भविष्य में भी अंचल के चहुमुखी विकास हेतु प्रयत्नशील रहेंगे मैं सदैव तन मन धन के साथ युवाओं का ऐसे शानदार कार्यक्रमों हेतु सहयोग करता रहूंगा कार्यक्रम का संचालन समाजसेवी राजकुमार गुप्ता ने किया एवं उपस्थित जनसमुदाय का आभार व्यक्त किया क्षेत्रीय डॉक्टर
डॉ दिव्य प्रकाश द्विवेदी डॉ डीसी विश्वास डॉक्टर स्वदीप सिंह डॉ रमेशमणि त्रिपाठी डॉक्टर बद्री गोस्वामी डॉक्टर जेपी गुप्ता डॉ सविता तिवारी डॉ शिवानी गुप्ता डॉ विमल सिंह सेगर डॉक्टर मनीषा साहू डॉक्टर आशा त्रिपाठी डॉक्टर विमला पटेल इन सभी का हमारे सभी व्यापारी भाई लक्ष्मी सागर गुप्ता रामू सोनी मोलई प्रसाद गुप्ता उमेश मिश्रा पन्नालाल गुप्ता कपूर चंद सोनी अमृत लाल गुप्ता पप्पू पारस विश्वकर्मा संजीव कुमार गुप्ता श्यामू सोनी भरत लाल गुप्ता श्यामलाल पाठक रामलाल तिवारी धर्मेंद्र गुप्ता मुकेश कुमार गुप्ता अशोक मिश्रा गौरी शंकर गुप्ता राजेश गुप्ता गुड्डू घनश्याम गुप्ता शंकर श्यामू सोनी कचेर एवं सैकड़ों गणमान्य व्यापारियों द्वारा सम्मान किया गया

Similar Post You May Like

ताज़ा खबर