आठ बिधायको के बाद भी भाजपा ने रिमही जनता को मारा तमाच भाजपा को हो सकता है भारी नुकसान

By mnnews24x7.com Fri, Jul 3rd 2020 मिसिरगवां समाचार     




रीवा जिले की जनता के गाल मे भाजपा द्वारा मारा गया तमाचा कही भाजपा को भारी तो नही पडेगा,रीवा जिले की आठ की आठो बिधानसभा सीटो मे भजपा का कब्जा है,रीवा बिधायक राजेंद्र शुक्ला भाजपा सरकार मे लगातार मंत्री बनते आये है,इसबार भी यहा के लोग राजेंद्र शुक्ला को मंत्री बनना तय मान रहे थे,वही गिरीश गौतम का नाम भी मंत्री की दौड मे चल रहा था,गिरीश गौतम के समर्थको मे काफी उत्साह था,यहा तक मंत्रीमंडल मे सामिल होने की खबर सुनकर समर्थक एकदिन पूर्व ही भोपाल मे जमा होने लगे, पर समुन्द्र मंथन से निकले नामो मे रीवा गायब हो गया,

▪उप चुनाव के बाद मंत्री पद का मिला भरोसा-----

समुन्द्र मंथन से निकले नामो के बाद भाजपा संगठन डैमेज कंटोल रोकने के लिये राजेन्द्र शुक्ला और गिरीश गौतम को झुनझुना पकड़ा दिया,सूत्रो की माने तो इन्हें खुस करने के लिये मुख्यमंत्री द्वारा अश्वासन दिया गया है,अब इन्हे उपचुनाव के बाद मंत्रिमंडल मे जगह देने की बात कही गई है,

▪गिरीश -राजेंद्र के बीच चली खीचातानी से डूबी नैया-----

मंत्री पद को लेकर पूर्व मंत्री रीवा बिधायक राजेंद्र शुक्ला वा देवतालाव बिधायक के बीच चली खीचातानी के बाद दोनो की नैया डूब गई, ना राजेंद्र शुक्ला मंत्री बने ना गिरीश गौतम,अब मंत्री पद के लिये दोनो नेताओ के अंदर जहा मलाल है वही दोनो के कार्यकर्ताओ मे अब भाजपा संगठन के प्रति आक्रोश भी है,जिसके कारण भाजपा संगठन को रीवा की उपेक्षा भारी पड सकता है,

Similar Post You May Like

ताज़ा खबर