रतहरा से चोरहटा सड़क अनियमितता मामले मे शिव सिंह ने कलेक्टर को सौपा ज्ञापन

By mnnews24x7.com Fri, Jul 3rd 2020 मिसिरगवां समाचार     

रतहरा से चोरहटा सड़क अनियमितता मामले मे शिव सिंह ने कलेक्टर को सौपा ज्ञापन
====================
रीवा, 03 जुलाई 2020। जनता दल सेक्युलर के प्रदेश अध्यक्ष शिव सिंह एडवोकेट ने कलेक्टर रीवा से मुलाकात कर रतहरा से चोरहटा सड़क निर्माण मे की जा रही अनियमितता को लेकर कलेक्टर को ज्ञापन सौपते हुये कहा कि शहर के रतहरा से चोरहटा मुख्य सड़क मार्ग की दुर्दशा लगातार बढ़ती जा रही है, विगत कई वर्षो से निरंतर इस मार्ग में निर्माण कार्य चालू ही रहते हैं, ठेकेदार कम्पनियों एवं पी.डब्ल्यू.डी. अधिकारियों के भ्रष्ट गठबंधन से प्रत्येक छः माह मे सड़क निर्माण संबंधी कार्य मे भ्रष्टाचार किया जाता रहा है। वर्तमान में सिरमौर चैराहा फ्लाई ओव्हर एवं रतहरा आर.टी.ओ. कार्यालय के बीच सीबरेज, गैस पाइपलाइन डालने के साथ-साथ माॅडल रोड निर्माण सहित बस स्टैण्ड फ्लाई ओव्हर का निर्माण चल रहा है, जिसके चलते सड़क मार्ग की मिट्टी खोद कर बाहर फेक दी गई है जहां बड़े-बड़े गड्डे हो गये हैं, इसी तरह ढेकहा से चोरहटा के मध्य भी गई जगह सड़क गड्ढ़ो मे तब्दील हो गई है, बरसात के मौसम मे जहां कार्य शीघ्र गति मे चलता चाहिये वहां अधिकारियों एवं ठेकेदार की घोर लापरवाही के चलते कार्य कछुआ गति से चल रहा है, गड्ढ़ो मे पानी भर जाने के कारण गम्भीर दुर्घटनायें हो रही है, आवागवन प्रभावित हो रहा है। इसी तरह फूलमती माता मन्दिर के सामने भी सड़क मार्ग निर्माण का कार्य धीमी गति से चल रहा है, जिससे शहरवासियों को आवागवन मे काफी कठिनइयां हो रही है। उक्त सड़क मार्ग निर्माण कार्य मे की जा रही देरी एवं व्यापक भ्रष्टाचार, गुणवत्ता विहीन कार्य एवं अनियमितता की जाॅच कराया जाना आवश्यक है। इसी तरह जिले एवं शहर के अन्य मुख्य सड़क मार्ग भी जो बनने के बाद एक माह तक भी सुरक्षित नही रह सके पूरी तरह से उखड़ कर गड्ढ़ो मे तब्दील हो चुके है, जिसकी जाॅच व कार्यवाही की मांग की गई।
भवदीय
शिव सिंह एड0
प्रदेश अध्यक्ष
जे.डी.एस. म0प्र0

Similar Post You May Like

ताज़ा खबर