ऑनलाइन विशेष लोक अदालत में 34 प्रकरणों में 27 लाख 88 हजार रूपये का अवार्ड पारित

By mnnews24x7.com Sat, Jul 4th 2020 मिसिरगवां समाचार     

ऑनलाइन विशेष लोक अदालत में 34 प्रकरणों में
27 लाख 88 हजार रूपये का अवार्ड पारित

रीवा 04 जुलाई 2020. मध्यप्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री अरूण कुमार सिंह के मार्गदर्शन में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण रीवा द्वारा ऑनलाइन विशेष लोक अदालत का आयोजन किया गया। विशेष लोक अदालत का आयोजन का शुभारंभ जिला एवं सत्र न्यायाधीश महोदय द्वारा सोशल डिस्टेंसिंग व कोरोना काल में समस्त मापदंडों का पालन करते हुए दीप प्रज्जवलित कर किया गया। इस अवसर पर प्रधान न्यायाधीश श्री वाचस्पति मिश्रा, विशेष न्यायाधीश श्री उमेश पांडव, श्री विपिन कुमार लवानिया सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण रीवा श्री सुधीर सिंह राठौड़ तृतीय अपर जिला न्यायाधीश इत्यादि सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए उपस्थित थे।
ऑनलाइन लोक अदालत में मोटर क्लेम के 21 प्रकरण में 23,91000 रूपये की समझौता राशि के 42 व्यक्ति लाभांवित हुये। 3 दांडिक प्रकरण, 2 सिविल प्रकरण, 6 चेक बाउंस प्रकरण एवं 2 अन्य प्रकरण समेत कुल 34 प्रकरणों का निराकरण आपसी सुलह समाझौते से किया गया एवं कुल समझौता राशि 27,88000 के अवार्ड पारित किया गया।
जिला विधिक सहायता अधिकारी श्री अभय कुमार मिश्रा ने जानकारी देते हुए बताया कि उक्त ऑनलाइन विशेष लोक अदालत हेतु रीवा न्यायालय के साथ-साथ तहसील न्यायालय सिरमौर, त्योंथर, मऊगंज एवं हनुमना में भी ऑनलाइन विशेष लोक अदालत का आयोजन किया गया। रीवा न्यायालय में दो खंडपीठें एवं तहसील न्यायालयों में कुल 7 खंडपीठें इस तरह से संपूर्ण जिला न्यायालय रीवा में कुल 9 खंडपीठें ऑनलाइन विशेष लोक अदालत के लिए गठित की गयी थी। रीवा न्यायालय में खंडपीठ क्रमांक-1 में अपर जिला सत्र न्यायाधीश श्री नरेन्द्र कुमार गुप्ता एवं खंडपीठ क्रमांक-2 में न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी श्री शंशाक सिंह ने ऑनलाइन विशेष लोक अदालत का कार्य संपादित किया।

Similar Post You May Like

ताज़ा खबर