जिला निर्वाचन अधिकारी की अध्यक्षता स्टैंडिंग कमेटी की बैठक संपन्न

By mnnews24x7.com Sat, Jul 4th 2020 मिसिरगवां समाचार     

जिला निर्वाचन अधिकारी की अध्यक्षता स्टैÏण्डग कमेटी की बैठक संपन्न

रीवा 04 जुलाई 2020. स्थानीय निकायों की प्रारूप मतदाता सूची वार्षिक पुनरीक्षण 2020 के संबंध में जिला निर्वाचन अधिकारी इलैयाराजा टी की अध्यक्षता में स्टैÏण्डग कमेटी की बैठक संपन्न हुई। बैठक में जानकारी देते हुए जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार गत एक जुलाई को जिले की समस्त ग्राम पंचायतों एवं रीवा नगर पालिक निगम तथा नगर परिषद गुढ़ की प्रारूप मतदाता सूची का प्रकाशन रीवा जिले में भी कर दिया गया है। एक जुलाई से 9 जुलाई तक मतदाता सूची के शुद्धता के संबंध में रजिस्ट्रीकरण एवं सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों के समक्ष दावा आपत्ति प्रस्तुत किये जा सकते हैं। सभी मान्यता प्राप्त दल बूथ स्तर पर एजेंट या स्थानीय कार्यकर्ता के माध्यम से प्रारूप मतदाता सूची का अवलोकन कर नियत समय में दावा आपत्ति प्रस्तुत करें।
उन्होंने अनुविभागीय अधिकारियों को निर्देश दिये कि स्थानीय निकायों की फोटोयुक्त मतदाता सूची के संबंध में घोषित कार्यक्रम का अधिक से अधिक प्रचार प्रसार करायें। दावा आपत्ति का निराकरण 15 जुलाई को किया जायेगा। यदि कोई मतदाता अपना नाम सूची के एक वार्ड से दूसरे वार्ड में अंतरित करना चहता हो तो उसके द्वारा दावा आवेदन प्रस्तुत किया जायेगा। इसी प्रकार मतदाता सूची के किसी नाम में किसी को आपत्ति है तो भी उस संबंध में आपत्ति प्रस्तुत की जा सकती है। रजिस्ट्रीकरण अधिकारी प्राप्त दावों आपत्तियों का समाधान तत्परता से करें। सूचियों की जांच के लिए स्थानीय आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, आशा, शिक्षक को आवश्यक रूप से तैनात किया जाय तथा मतदाता सूची में किसी मतदाता का नाम विलोपित करने से पूर्व उसे सुनवाई का अवसर भी दिया जाय।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी ए.के. झा ने बताया कि रविवार अवकाश को छोड़कर शेष दिनों में 9 जुलाई तक मध्यान्ह 3 बजे तक मतदाता सूची के संबंध में दावे आपत्ति प्राप्त किये जायेंगे। सक्षम अधिकारी द्वारा 15 जुलाई तक आपत्तियों के निराकरण के पश्चात 4 अगस्त को अंतिम प्रकाशन कर दिया जायेगा। स्टैÏण्डग कमेटी की बैठक में पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार सिंह, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत स्वप्निल वानखेड़े, आयुक्त नगर निगम मृणाल मीणा, अनुविभागीय अधिकारी ए.के. सिंह सहित मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

Similar Post You May Like

ताज़ा खबर