रीवा म.प्र:108 एम्बुलेंस चालक की बेटी ने जिले को गौरवान्वित किया।

By mnnews24x7.com Mon, Jul 6th 2020 मिसिरगवां समाचार     

रीवा म.प्र:108 एम्बुलेंस चालक की बेटी ने जिले को गौरवान्वित किया। स्वाती सिंह पटेल पिता सरदार सिंह,माता सुषमा सिंह ने 10 बी बोर्ड परीक्षा में 297/300 अंक लाकर जिले को और माता पिता का किया नाम रोशन।आपको बता दे कि स्वाती सिंह पटेल के पिता सरदार सिंह त्योथर तहसील ग्राम सिज्वार के निवाशी 108 एम्बुलेंस में चालक है।बेटी की इस उपलव्धि पर ड़ॉ जे एन पटेल,जितेन्द्र गुप्ता (108जिला अधिकारी),ड़ॉ अवनीश कुशवाहा,राजेश पटेल,अमित सिंह (मेंटीनेस)नीरज शर्मा,सुभाष सिंह,दीपेन्द्र सिंह,पंकज वर्मा चित्रसेन विश्वकर्मा,प्रवीण वर्मा,पन्केश साहू,नयबुल हसन,ओम प्रकाश पटेल,अच्छेलाल विश्वकर्मा,राधेश्याम पटेल और स्टाफ़ के अन्य सभी लोगों ने बेटी के उज्ज्वल भविष्य की हार्दिक शुभकामनाएं दी है।

Similar Post You May Like

ताज़ा खबर