कलेक्टर को पत्र लिख कर किसानों के हित मे आवारा पशुओं पर प्रतिबन्ध लगाने जिला कांग्रेस ने की मांग-*

By mnnews24x7.com Mon, Jul 6th 2020 मिसिरगवां समाचार     

*कलेक्टर को पत्र लिख कर किसानों के हित मे आवारा पशुओं पर प्रतिबन्ध लगाने जिला कांग्रेस ने की मांग-*
रीवा/ 6 जुलाई/ जिले के किसानों व आम जनो के हित में जिला कांग्रेस अध्यक्ष त्रियुगीनारायण शुक्ला भगत, शहर अध्यक्ष गुरमीत सिंह मंगू, कार्यकारी अध्यक्ष रमाशंकर सिंह पटेल ने सयुक्त हस्ताक्षरित पत्र कलेक्टर को प्रेषित कर मांग किया कि जिले भर में आवारा पशुओं के कारण किसान काफी परेशान हैं जिनके हित मे तत्काल आवारा पशुओं पर प्रतिबंध लगाया जाय साथ ही पिछले 31 मई को जिले में आई तूफान व बारिस से हुई तबाही से जिले के हर वर्ग के लोग काफी प्रभावित हुये, प्रशासन द्वारा सर्वे अंकलन भी किया गया किन्तु अभी तक
पीड़ित जनो को आर्थिक सहायता का भुगतान नहीं किया गया। जनहित में जो सर्वे में पीड़ित
जन बंचित हो गये है उनका भी सर्वे करा शीघ्र सभी पीड़ितो को आर्थिक सहायता राशि का
भुगतान किया जाय एवं जिले के किसानों द्वारा विक्री किये गये गेंहू व धान फसल की बिक्री राशि किसानों को तत्काल भुगतान कराया जाय एवं जिले में विद्युत विभाग द्वारा विद्युत उपभोक्ताओं को मनमानी अत्यधिक राशि का बिल जारी
किया जाकर मानसिक व आर्थिक रूप से प्रताड़ित किया जा रहा जिसमें अंकुश लगा कर मीटर रीडिंग अनुसार संसोधित विल जारी किया जाय साथ ही जब तक बिलो में संशोधन न हो किसी भी उपभोक्ता का विद्युत कनेक्शन
विच्छेद न किया जाय। ऐसा आदेश जारी कर 10 दिवश के अन्दर किसानो एवं आमजनों के
हित में उक्त मांगो का निराकरण कराया जाय अन्यथा जिले के जनमानस के हित में कांग्रेस पार्टी को जिले भर में आन्दोलन प्रदर्शन करने को मजबूर होना पड़ेगा जिसकी जबाबदारी जिला प्रशासन की होगी।

Similar Post You May Like

ताज़ा खबर