टाप टेन में आने वाले तीनों छात्रों का विघालय में हुआ सम्मान

By mnnews24x7.com Mon, Jul 6th 2020 मिसिरगवां समाचार     

टाप टेन में आने वाले तीनों छात्रों का विघालय में हुआ सम्मान,। मनिकवार, अनिल गुप्ता, सरस्वती हाई स्कूल मनिकवार के लिए यह पहला मौका मिला था जब पूरे प्रदेश की हाई स्कूल परीक्षा में शामिल 55छात्रो में से प्रदेश की टाप टेन की सूची में तीन छात्रों ने अपना नाम दर्ज कराया जबकि 42छात्र प्रथम,शेष 13छात्र दृतीय स्थान हासिल करने में सफलता प्राप्त की जिससे पूरे अंचल में खुशी की लहर है,इसी कड़ी में आज सफलता हासिल करने वाले अभिषेक सेन, रीतेश साहू, शुभेंदु गुप्ता को मिष्ठान खिलाकर,टीका लगाकर सम्मान किया गया,इस अवसर पर विघालय अध्यक्ष रमेश सिंह चंदेल ने सभी के सफलता पर अपार हर्ष व्यक्त करते हुए कहा कि अगर हम कुछ ठान लें तो प्रभू भी मदद करते हैं और इसी का परिणाम है कि ये भैया विदाई समारोह में शामिल होकर अपने अपने लक्ष्य को बताया और खुशी इस बात की है कि उससे भी अधिक अंक लाने में सफल हुए हैं सबको बधाई देते हुए कहा कि हम बीते पांच सालों से टाप टेन में आने वाले को पांच हजार नगद राशि सम्मान के रूप में देने कहा था और इस साल में पूरी हुई खुशी है इस विघालय व क्षेत्र को कि आने वाली पीढ़ी इसका अनुसरण करेगी,इस दौरान ब्यवस्थापक गंगा साहू,उपाध्यक्ष अखण्ड शुक्ला, कोषाध्यक्ष रामप्रकाश पटेल,सह ब्यवस्थापक अनिल कुमार गुप्ता, सक्रिय सदस्य राजकुमार सोधिया प्राचार्य अरविंद पाण्डेय, आचार्य रामायण त्रिपाठी,दीपेश सिंह, श्याम सुन्दर साहू, सत्य नारायण चौबे, सहित पूरा विधालय परिवार उपस्थिति रहा, फोटो

Similar Post You May Like

ताज़ा खबर