*संजय गांधी के चिकित्सकों को सरकार शीघ्र करे बेतन भुगतान - गुरमीत सिंह मंगू*

By mnnews24x7.com Tue, Jul 7th 2020 मिसिरगवां समाचार     

*संजय गांधी के चिकित्सकों को सरकार शीघ्र करे बेतन भुगतान - गुरमीत सिंह मंगू*
रीवा, 7 जुलाई/ जिला शहर कांग्रेस अध्यक्ष गुरमीत सिंह मंगू ने कोरोना काल मे दिन रात मरीजो की सेवा देने वाले संजय गांधी चिकित्सालय रीवा के डॉक्टरों को गत दो माह मई व जून का अभी तक बेतन राज्य सरकार द्वारा भुगतान न किये जाने पर दुख जताते हुए प्रदेश की भाजपा सरकार पर आक्रोश जताते कहा कि जिस सरकार के मुखिया को कोरोना बीमरी से लड़ने वाले दूसरों के जान को सुरक्षित करने वालो के प्रति चिंता न हो उसे सरकार चलाने का कोई अधिकार नही है। श्री मंगू ने कहा कि समाचार पत्रों में चिकित्सकों के बेतन न मिलने की खबर पढ़कर काफी तकलीफ हुई कि जो अपने परिवार से अलग होकर मानव सेवा में अपनी जान की परवाह किये बगैर कार्य कर रहे हैं उन्हें भाजपा सरकार में बेतन के लाले पड़ रहे हैं। उन्होंने आगे कहा कि शिवराज सरकार कोरोना महामारी के रोकथाम के लिए कोई भी कारगर पहल नही किया व न ही चिकित्सक दल को सुविधाएं उपलब्ध कराई इसी कारण ही प्रदेश में कोरोना का ग्राफ दिन प्रतिदिन बढ़ रहा है। उन्होनें यह भी कहा कि यदि डाक्टर अपनी सेवा ईमानदारी से करना बंद कर दें तो प्रदेश में मौत का तांडव हो जाएगा। उन्होंने रीवा विधायक पूर्व मंत्री को भी आड़े हांथो लेते कहा कि जनता को दिखाने अस्पताल का निरीक्षण करने मात्र से जनता को स्वास्थ सुविधा नही मिलेगी पहले अस्पतालों को सुविधा सम्पन्न तथा चिकित्सा दल की समस्याओं का निराकरण कराना होगा। कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि यदि शिवराज सरकार और रीवा विधायक को जिले के लोगो के स्वास्थ की चिंता है तो संजय गांधी चिकित्सालय में पदस्थ डॉक्टरों को मई जून का बेतन भुगतान कराने के साथ ही जिले के अस्पतालों में आवश्यक सुविधाएं शीघ्र उपलब्ध कराए।

Similar Post You May Like

ताज़ा खबर