रंगे हाथो रिश्वत लेते पकडा गया आरोपी महेन्द्र कुमार तिवारी, सहा0 ग्रेड-3 के विरूद्ध आपराधिक प्रकरण न्यायालय मे पेश किया गया

By mnnews24x7.com Thu, Jul 9th 2020 मिसिरगवां समाचार     


रंगे हाथो रिश्वत लेते पकडा गया आरोपी महेन्द्र कुमार तिवारी, सहा0 ग्रेड-3 के विरूद्ध आपराधिक प्रकरण न्यायालय मे पेश किया गया

मीडिया सेल प्रभारी मो0 अफजल खान, एडीपीओ रीवा द्वारा बताया गया कि शिकायतकर्ता श्री महेन्द्र कुमार तिवारी द्वारा आरोपी श्री राजकुमार सहायक ग्रेड-3 कार्यालय परियोजना महिला बाल विकास सिरमौर जिला-रीवा के विरूद्ध शिकायत की गई कि शिकायतकर्ता के छोटे भाई श्री अभय कुमार तिवारी की पत्नी श्रीमती सीमा देवी तिवारी ग्राम पंचायत बरौं में संचालित अटल स्व सहायता समूह की अध्यक्ष हैं। अटल स्वसहायता समूह को आगनबाड़ी क्रं्रेन्द्र क्र0 09 कटरा टोला ग्राम बरौं सांझा चून्हा संचालन का दायित्व मिला हुआ था। शिकायतकर्ता के छोटे भाई की पत्नी ने अटल स्वसहायता समूह को आगनबाडी केन्दों के सांझा चूल्हा खाद्यान एवं पास कराने आदि के कार्य में पैरवी करने के लिए शिकायतकर्ता को अधिकार पत्र देकर अधिकृत किया गया था। शिकायतकर्ता उक्त कार्य के लिए आरोपी श्री राजकुमार वर्मा सहायक ग्रेड-3, महिला बाल विकास सिरमौर जिला रीवा से मिला तो उन्होंने शिकायतकर्ता से पांच सौ रूपये प्रति केन्द्र के हिसाब से 1000/- रू0 रिश्वत की मांग की गई थी। शिकायतकर्ता के ग्राम में भैरवनाथ, दीपाली बालाजी स्व सहायता समूह भी संचालित है। दीपाली बालाजी स्वसहायता समूह को दो-दो आगनबाड़ी और भैरवनाथ स्वसहायता समूह को एक आगनबाड़ी में सांझा चून्हा का काम मिला हुआ है। आरोपी श्री राजकुमार वर्मा, सहायक ग्रेड-3 महिला बाल विकास सिरमौर जिला रीवा ने शिकायतकर्ता से उक्त पांच आंगनबाड़ी केन्द्रों से भी पांच सौ रूपये प्रति केन्द्र प्रतिमाह के हिसाब से रिश्वत दिलाने के लिए कहा गया। इस तरह उक्त कार्य के लिए आरोपी श्री राजकुमार वर्मा सहायक ग्रेड-3, महिला बाल विकास सिरमौर जिला-रीवा द्वारा शिकायतकर्ता से 4500/-रू0 रिश्वत की मांग की जा रही थी महेन्द्र कुमार तिवारी द्वारा आरोपी लिपिक की शिकायत लोकायुक्त कार्यालय रीवा आकर पुलिस अधीक्षक लोकायुक्त से की गई थी। दिनांक 05.05.2018 को ट्रेप आयोजित किया गया था। जिसमें राजकुमार वर्मा सहायक ग्रेड-3 महिला बाल विकास सिरमौर जिला-रीवा को 2000/-रू0 रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा गया। विवेचना उपरांत श्री गिरीक्ष दीक्षित, विशेष न्यायालय भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम रीवा के न्यायालय में अभियोग पत्र दिनांक-08.07.2020 को प्रस्तुत किया गया। प्रकरण में श्री खुशीलाल वर्मा, जिला अभियोजन अधिकारी रीवा द्वारा शासन की ओर से अपने तर्क न्यायालय के सामने रखे गया।

Similar Post You May Like

ताज़ा खबर