सरकारे बदलती हैं पर अगर कुछ नहीं बदलता तो वह है कटरा की सड़क की सूरत

By mnnews24x7.com Fri, Jul 10th 2020 मिसिरगवां समाचार     

सरकारे बदलती हैं पर अगर कुछ नहीं बदलता तो वह है कटरा की सड़क की सूरत


कटरा-वर्तमान में कटरा बाजार की सड़क इतनी खराब हो चुकी है कि इस पर पैदल चलना दूभर हो रहा है जहां देखो वहां कीचड़ ही कीचड़ , बाजार की मुख्य सड़क के अलावा प्रधानमंत्री सड़क जो कटरा से गगंतीरा, सोनबरसा, पहुंच मार्ग है उसमें भी दलदल हो गया । जबकि अभी विगत दो-तीन महीने पहले ही बनाई गई थी। कटरा की इकलौती नाली जो मुख्य मार्ग से पश्चिम की ओर बनाई गई है वह ऐसे बजबजा रही है कि उस मार्ग पर चलते ही दुर्गंध के कारण कईयों को उल्टी होने लगती है, कुल मिलाकर कटरा बाजार नरक बन चुका है विगत 17 अट्ठारह साल से कटरा बाजार की सड़क खराब है पर सबसे ज्यादा खराब तब से है जब से बाईपास बन गया है बाईपास बनने के बाद से पीडब्ल्यूडी के द्वारा बाजार की सड़क में कोई कार्य नहीं करवाया गया अलबत्ता कुछ महीने पहले ज्यादा गड्ढे होने में गिट्टी और मिट्टी डाल दी गई थी विगत विधानसभा और लोकसभा चुनाव में बीजेपी प्रत्याशी श्री श्याम लाल द्विवेदी जी एवं श्री जनार्दन मिश्रा जी ने भरी सभा में कटरा वासियों से कहा था कि हमारी सरकार बनते ही कटरा की सड़क बन जाएगी और यदि सरकार नहीं बनी तो सड़क बनाने के लिए हम लोग जब तक धरने पर बैठेंगे जब तक सड़क नहीं बनेगी, दुर्भाग्य से उस समय सरकार नहीं बनी पर उपरोक्त दोनों महोदय विधायक और सांसद बन गए लेकिन कटरा की सड़क को भूल गए हैं। 15 महीने कांग्रेस की सरकार थी समाचार पत्रों के माध्यम से एवं कई मंत्रियों को ज्ञापन देकर कटरा के बाजार की सड़क बनाने की मांग की गई पर कमलनाथ सरकार ने ध्यान नहीं दिया वर्तमान में प्रदेश में भाजपा की सरकार है भाजपा के विधायक और सांसद हैं अन्य पार्टियों से ज्यादा यहां से ‌वोट भी मिले हैं उसके बावजूद भी यदि कटरा बाजार की सडक नहीं बनाई जाती तो हम तो यही कहेंगे की सरकारें बदलती हैं पर अगर कुछ नहीं बदलता तो वह है , कटरा की सड़क की सूरत गर्मी में धूल और बरसात में कीचड़ के कारण कटरा के रहवासियों का जीना दूभर हो गया है कीचड़ के कारण ग्रामीण क्षेत्र के लोग कटरा बाजार नहीं आते जिस कारण व्यापार भी चौपट हो रहा है, जो कटरा बाजार के व्यापारियों के लिए असहनीय हो रहा है कटरा के व्यापारी श्री विजय कुमार गुप्ता, श्री भगत जयसवाल, श्री राजेश सोनी, श्री सुरेंद्र गुप्ता, श्री विनोद सोनी, श्री अभिषेक नामदेव, श्री धर्मेंद्र नामदेव, स्थानीय निवासी एडवोकेट श्री मसूरिया दीन गुप्ता, श्री वीरेंद्र नामदेव, श्री अनूप गुप्ता, श्री राजशेखर नामदेव, श्री सुनील गुप्ता, श्री नीरज मिश्रा, श्री वशिष्ठ सोनी, श्री सावेन्द शर्मा, श्री प्रिंस सोनी, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष श्री संतोष सिंह, भाजपा नेता श्री मिठाई लाल गुप्ता, श्री अशोक गुप्ता, श्री राम लखन नामदेव, आदि लोगों ने जिला प्रशासन, संबंधित विभाग एवं विधायक, सांसद महोदय से माग किया है कि कटरा बाजार की सड़क अभिलंब बनाई जाए।

Similar Post You May Like

ताज़ा खबर