आवारा पशुओं और ब्रेक फैल होने से 108 एम्बुलेंस दुर्घटना ग्रस्त।बाल बाल बचे दोनो एम्बुलेंस कर्मचारी।

By mnnews24x7.com Sat, Jul 11th 2020 मिसिरगवां समाचार     

मऊगंज रीवा:आवारा पशुओं और ब्रेक फैल होने से 108 एम्बुलेंस दुर्घटना ग्रस्त।बाल बाल बचे दोनो एम्बुलेंस कर्मचारी।हनुमना थाने की 108 एम्बुलेंस रीवा से रेफर केस छोड़ कर लौट रही थी जैसे ही खटखरी ओवर ब्रिज के ढलान पर पहुँची,रोड में आवारा पशुओ का जमावड़ा था और रॉंग साइड से दो ट्रक आ रहे थे।पायलट के द्वारा गाड़ी को नियन्त्रित करने का प्रयास किया गया लेकिन ब्रेक काम नही किया।और जानवरों से भिड़ते हुये गाड़ी अनियंत्रित होकर दुर्घटना ग्रस्त हो गई ।इस घटना मे ई एम टी और पायलट को मामूली चोटें आई हैं।पायलट के डी सिंह,और ई एमटी पंकज वर्मा बाल बाल बचे।एम्बुलेंस क्र MP 02AV 6672 बुरी तरह से छतिग्रस्त।जानकारी के अनुसार गाड़ी का ब्रेक फैल और आवारा पसुओँ की वजह से ये घटना हुई।जानकारी के अनुसार गाड़ी का सही समय में मरम्मत न होना और जला आयल डलवाकर काम चलाते रहना भी वजह सामने आई है। आपको बता दे कि इस समय पर हर दस कदम पर आवारा पशुओं का जमावड़ा रहता है जिनकी वजह से प्रति दिन मोटर साइकिल चालक दुर्घटना का शिकार हो रहीं हैं प्रति दिन लोगों की जान जा रही है।

Similar Post You May Like

ताज़ा खबर