अलीबाबा चालिस चोर की टीम फिर हुई सक्रिय सरकार बदलते ही सरपंचों ने बदला पाला आरोपी सरपंच सहित सोनी पहुंचे भाजपा की सरण में

By mnnews24x7.com Sat, Jul 11th 2020 मिसिरगवां समाचार     

- ♦️ *अलीबाबा चालिस चोर की टीम फिर हुई सक्रिय*--
-- ♦️ *सरकार बदलते ही सरपंचों ने बदला पाला*--
- ♦️ *आरोपी सरपंच सहित सोनी पहुंचे भाजपा की सरण में* --
- ♦️ *जप गंगेव में कर रहे राजनीतिक कार्यक्रम की किसी से नही ली मंजूरी,बढ़ा कोरोना का खतरा, बिधायक जी लोगों को बुलाने हेतु जारी पत्र में किसी अधिकृत व्यक्ति के नाम व हस्ताक्षर मोबाइल नंबर नहीं।
♦️ 38 अपात्र पंचायतों को फर्जी तरीके से राशि दिलाकर किये गये बंदर बांट की तरह ही कार्यक्रम आयोजन हेतु फर्जी संघ के नाम से पत्र ज़ारी।

♦️ *भ्रष्टाचारी बाबू राजेश सोनी एवं 38 पंचायतों के बिरुद्ध नवागत कलेक्टर, सीईओ जिला पंचायत एवं सीईओ जनपद पंचायत के द्वारा सिकंजा कसने एवं हो रही कार्यवाही से बौखलाकर अधिकारियों पर दबाव बनाने हेतु इस महामारी के दौरान कानून कायदों को दर किनार कर किया जा रहा आयोजन।

♦️ चुनाव के लगभग 18 माह बीत जाने के बाद एवं जिला व जनपद के अधिकारियों के बदल जाने तथा कार्यवाही की डर से याद आये माननीय बिधायकगण।


---------------------------------
*1- जनपद गंगेव के लिपिक राजेश सोनी ने सरपंच/सचिव से मिलकर 38 अपात्र पंचायतों को कोई कार्यवाही किये बिना फर्जी व कूट रचित दस्तावेज तैयार कर मनरेगा मद की राशि को करारोपण में दिखाकर 28/09/19 सभी पंचायतो को राशि जारी कराई गई,राशि जारी होते ही सभी पंचायतो के आई डी/पासवर्ड से अपने पार्टनर वेंडर शिवशक्ति ट्रेडर्स मढ़ीकला के खाते में 3 दिन के अंदर 5 करोड़ 21 लाख रुपए स्थानांतरित कर राशि आहरण कर बंदरबांट कर लिया।*
2-- *राजेश सोनी सीईओ जप की सह पर गंगेव जनपद पंचायत के 88 पंचायत के आई.डी./पासवर्ड एवं डोंगल अपने पास रखे हुए है,ग्राम पंचायत द्वारा कोई भी राशि जारी करनी होती है तो सोनी खुद जारी करता है एवं अपने पार्टनर बेंडर के खाते में जारी कर लेता है।*
3 -- *शिव शक्ति ट्रेडर्स के प्रोपराइटर नागेंद्र सिंह सेंगर जो रोजगार सहायक मढ़ीकला प्रतिभा सिंह सेंगर के पिता है सोनी ने अबैध कमाई करके प्रतिभा सिंह एवं नागेंद्र सिंह के नाम से कई करोड़ की जमीन/प्रोपर्टी खरीद रखी है,गंगेव के 13 करोड़ के करारोपण के भ्रष्टाचार की पात्रता की जांच नहीं कराई, लिपिक राजेश सोनी सीईओ गंगेव संजीव तिवारी एवं सरपंच/सचिव के दोषी होने के बावजूद आज तक ना तो कोई प्राथमिकी दर्ज कराई गई न हीं राशि की वसूली की गई*।
4 -- *भोपाल पंचायत राज के निर्देश दि. 04/09/19 अनुसार दी गई राशि की कार्ययोजना बनाकर जिला पंचायत/भोपाल से अनुमोदन उपरांत मनरेगा से अनिवार्य कन्वर्जेन्स करके सभी पंचायतों को कार्य सुरु करना था तथा कार्य के आधार पर राशि का आहरण किया जाना था, लेकिन इसमे कोई शर्त का पालन न करते हुए राशि आने के दूसरे दिन ही पूरी पंचायतों की एकमुश्त राशि आहरण कर लिया गया,राशि आहरण के 5-6 माह बाद 23/1/20 को सभी पंचायतों की कार्ययोजना बनाई है और उन्ही कामो की कार्ययोजना बनाई गई जो पुर्व वर्षों में अन्य मद से कार्य किया जा चुका था, कोई नया कार्य न करके पुराना कार्य दिखाकर पूरी राशि को हजम कर लिया गया,सभी 38 पंचायतों में रटी-रटाई कार्ययोजना बनाकर राशि का गबन किया गया,सभी पंचायत द्वारा पेयजल/संधारण/कार्यालयीन ब्यय में लगभग 10-12 लाख तक ब्यय बताया गया,सोनी द्वारा अपने 4-5 बेंडर बनाया गया है,जो सभी पेपर में संचालित है एवं करोड़ो का ब्यापार करती है,कही पर दुकान नही है।*
5 -- *मास्टर माइंड सोनी को सिकायत उपरान्त कलेक्टर रीवा द्वारा अपने आदेश क्र.3249 दिनांक 14/10/19 को निलंबित कर जवा जनपद अटैच किया गया था, गंगेव जनपद के अधिकतर योजनाओं का प्रभारी है, लेकिन अभी तक कोई प्रभार एवं रिकॉर्ड जनपद में किसी को नही दिया था, जिस कारण नवागत सीईओ अजित तिवारी द्वारा प्रभार/रिकॉर्ड न देने के कारण 3 दिन में जमा करने की नोटिस जारी की गई है*।
6-- *कांग्रेश सरकार के समय कराधान के सभी आरोपी सरपंच अपने को कांग्रेश पार्टी का समर्थक बताते हुए अपराध से बचवाने के लिए कांग्रेश पार्टी के नेता के पीछे-पीछे घूमते थे,लेकिन अब भाजपा की सरकार बन गई है तो अलीबाबा सहित चालीस चोर अपने को भाजपा का समर्थक बताते हुए सरपंच संघ की तरफ से भाजपा के बिधायक श्री गिरीश गौतम एवं श्री पंचुलाल प्रजापति का सम्मान समारोह 11/07/20 को 11 बजे से जनपद प्रांगण में किया जा रहा है,जबकि इस कार्यक्रम की सूचना सरपंच संघ द्वारा किसी सक्षम अधिकारी को नही दी गई है और न ही इस कार्यक्रम के लिए किसी तरह से कोई मंजूरी किसी सक्षम अधिकारी से ली गई है,जबकि इस समय कोरोना संक्रमण का दौर चल रहा है,अगर किसी को संक्रमण हो गया तो इतनी बड़ी लापरवाही की जिम्मेदारी कौन लेगा*।
7- *कई योजनाओं का प्रभार एवं नास्तिया न देने के कारण नवागत सीईओ द्वारा नोटिस जारी की गई है, जिसके कारण सोनी अपने को खतरा मानने लगा एवं भाजपा नेताओं को अपने फेवर में करने के लिए ये आयोजन कर लाखो खर्च कर रहा है ताकि उसके किये गए घोटाले के प्रकरण में में बिधायक एवं भाजपा के नेता उसका फेवर करें,जो आरोपी सरपंच अपने को कांग्रेश समर्थक बताते थे, अब सरकार बदलते ही आने को BJP का समर्थक बताने लगे है*।
--- *सोनी द्वारा बिगत 10 वर्षों से देख रहे योजनाओं सामूहिक विवाह/कर्मकार मंडल/पेंशन/जनपद निधि/पंच परमेस्वर/अंत्येष्टि/अनुकंपा नियुक्ति/परफॉरमेंस ग्रांट आदि में जमकर घपला करता आया है,जिसके सभी दस्तावेज पूर्व में संलग्न किये जा चुके है सभी की बिंदुवार जांचकर मास्टर माइंड भ्रस्टाचारी बाबु के खिलाफ FIR कर सेवा समाप्त किया जाए एवं दोसी सरपंच/सचिव से वसूली करते हुए जिला एवं जनपद के भ्रस्ट कर्मचारी के खिलाफ कार्यवाही किये जाने का आग्रह जिला प्रशासन से है।*

*प्रेषक*
संजय पाण्डेय
पूर्व जनपद उपाध्यक्ष गंगेव
मो.न.9827372597

Similar Post You May Like

ताज़ा खबर