देवतालाब विधायक श्री गिरीश गौतम एवं उनके समर्थकों द्वारा पिछड़ा वर्ग के कर्मचारी का किया गया अपमान कहां ओबीसी महासभा

By mnnews24x7.com Sun, Jul 12th 2020 मिसिरगवां समाचार     

देवतालाब विधायक श्री गिरीश गौतम एवं उनके समर्थकों द्वारा पिछड़ा वर्ग के कर्मचारी का किया गया अपमान*-
- *दिनांक 11/07/20 को जनपद पंचायत गंगेव, बिधान सभा क्षेत्र मनगवां के प्रांगण में सरपंच का सम्मेलन सरपंच संघ द्वारा किया गया,सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रूप में श्री गिरीश गौतम बिधायक देवतालाब एवं श्री पंचूलाल प्रजापति बिधायक मनगवां उपस्थिति हुए*।
- *मुख्य अतिथि की आसंदी से भाषण देते हुए श्री गिरीश गौतम द्वारा कहा गया कि श्री बसंतलाल पटेल सहायक लेखाधिकारी (AAO) का स्थानान्तरण जनपद गंगेव के करा देंगे, यदि 10 दिन में स्थानांतरण नही होता है तो पटेल को AAO से Z बना देंगे।श्री गौतम ने श्री बसंतलाल पटेल के साथ साथ पूरे पिछड़े वर्ग का अपमान किया है,श्री गौतम द्वारा दिये गए बक्तव्य का पूरा पिछड़ा वर्ग समाज घोर भर्सना एवं निंदा करता है।*
- *इसके साथ ही श्री गौतम के इशारे पर श्री मुनीन्द्र तिवारी पूर्व सरपंच ग्राम पंचायत तिवनी द्वारा बोला गया कि यदि बसंतलाल का स्थानांतरण गंगेव से अन्यत्र नही किया जाता है, तो 10 दिन के बाद यदि पटेल को जनपद गंगेव में पाएंगे तो लोटा-लोटा कर पीटेंगे।*
- *श्री गिरीश गौतम बिधायक देवतालाब एवं श्री मुनीन्द्र तिवारी के द्वारा श्री बसंतलाल पटेल ग्राम देवगना (नईगढ़ी) बिधानसभा देवतालाब के विरुद्ध की गई अमर्यादित, अभद्र व गंदी टिप्पडी से पिछड़ा वर्ग समाज में काफी आक्रोश व्याप्त है तथा समाज इसकी घोर निंदा करता है। ओबीसी महासभा जिला इकाई रीवा द्वारा श्री गिरीश गौतम बिधायक देवतालाब एवं श्री मुनीन्द्र तिवारी के द्वारा श्री बसंतलाल पटेल के विरुद्ध की गई अमर्यादित, घृणित व अभद्र टिप्पणी के बिरोध में दिनांक 13/07/20 को भारत सरकार के राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग के सदस्य श्री कौशलेंद्र सिंह एवं प्रदेश के मुख्यमंत्री तथा मंत्री म.प्र.शासन श्री रामखेलावन पटेल को ज्ञापन कलेक्टर रीवा के माध्यम से एवं प्रदेशाध्यक्ष भाजपा श्री बीडी शर्मा, जिला अध्यक्ष भाजपा डॉ. अजय सिंह, सांसद रीवा श्री जनार्दन मिश्र, पूर्व मंत्री एवं बिधायक श्री राजेन्द्र शुक्ला, पूर्व अध्यक्ष पिछड़ा वर्ग एवं बिधायक मऊगंज श्री प्रदीप पटेल एवं श्री पंचुलाल प्रजापति बिधायक मनगवा को ज्ञापन सौंपा जाएगा।
इसके साथ ही संघठन द्वारा मुख्यमंत्री एवं प्रदेश अध्यक्ष भाजपा को इनके कृत्यों की शिकायत की जाकर इस तरह के कृत्यों हेतु प्रतिबंधात्मक कार्यवाही की मांग की जाएगी।*
….................................

*ओबीसी महासभा जिला इकाई रीवा*

Similar Post You May Like

ताज़ा खबर