बिजली विभाग हुआ वेलगाम,लाखों खर्च फिर भी व्यवस्था जस की तस - चोटीवाला।

By mnnews24x7.com Mon, Jul 13th 2020 मिसिरगवां समाचार     

बिजली विभाग हुआ वेलगाम,लाखों खर्च फिर भी व्यवस्था जस की तस - चोटीवाला। ==================== बिजली विभाग के खिलाफ फिर होगा आन्दोलन,एक सप्ताह का अल्टीमेटम। ------------------------------------ ठेकेदार ने बिना काम कराये ही निगल गये लाखों रुपये, -------------------------------------- हमेशा भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई लड़ने वाले सामाजिक कार्यकर्ता विश्वनाथ पटेल चोटीवाला बिजली विभाग पर अनियमितता का आरोप लगाते हुए कहा कि बिजली विभाग में मेंटिनेंस नाम पर जमकर आनियमिता हुई है,अभी हाल ही में 28 जून 2020 को आये तूफानी बारिष से मनिकवार सब स्टेशन की गावों के खंभे तथा केविल छतिग्रस्त हो गये थे,जिसके सुधार लिए विभाग से बजट आया था लेकिन नही हुआ कभी सुधार,बिजली विभाग के कार्यपालन यंत्री पूर्व क्षेत्र,की मिलीभगत से ठेकेदार हजम कर गये, मेंटिनेंस कि राशि, मनिकवार सब स्टेशन के तमरादेश की हजारों मीटर केबिल पूरी तरह से छतिग्रस्त हो गई है लेकिन आज तक सुधार नही हुआ है सुधार जगह जगह भ्रष्ट है केविल,बिना काम कराये ही ठेकेदार ने राशि हजम कर गये मेंटिनेंस की राशि,,इस भ्रष्टाचार के कारण बिजली विभाग की स्थिति डामाडोल हो चुकी है तमरादेश वासी महीनो से अंधेरे में जीने को मजबूर हैं,और बिजली विभाग कमीशन की मोटी रकम के चलते भ्रष्टाचार में संलिप्त बिजली के बड़े से लेकर छोटे कर्मचारी तक भ्रष्टाचार की दुधिया रोशनी में आराम फरमा रहे हैं,यदि बिजली विभाग एक सप्ताह के अंदर तमरादेश की भ्रष्ट केबिल सुधार नही करते हैं तो फिर एक बार आंदोलन के लिए मजबूर होना पड़ेगा।

Similar Post You May Like

ताज़ा खबर