देवतालाब बिधायक के इसारें पर पिछड़ा वर्ग के कर्मचारी को आपमानित किये जाने पर मुख्यमंत्री के नाम ओबीसी महासभा द्वारा रीवा कलेक्टर को सौपा ज्ञापन।ं

By mnnews24x7.com Mon, Jul 13th 2020 मिसिरगवां समाचार     



देवतालाब बिधायक के इसारें पर पिछड़ा वर्ग के कर्मचारी को आपमानित किये जाने पर मुख्यमंत्री के नाम ओबीसी महासभा द्वारा रीवा कलेक्टर को सौपा ज्ञापन।ं

रीवा। 11 जुलाई को मनगवां बिधानसभा क्षेत्र के जनपद पंचायत गंगेव के प्रागंण में आयोजित सरपंचों की बैठक में कार्यक्रम के मुख्य अतिथि देवतालाब बिधायक गिरीष गौतम, बिषिष्टि अतिथि स्थानीय बिधायक पंचूलाल प्रजापति एवं देवतालाब बिधायक के करीबी साथी पूर्व कामरेट नेता मुनीन्द्र तिवारी तिवनी के सभा में अपनें बिचार रखे गयें। सरपंचों को संबंोधित करतें हुयें जहा देवतालाब बिधायक गिरीष गौतम ने बिकास की बात न कर एक ब्यक्ति व जाति बिषेष पर प्रहार किये और शब्दो सें गाली दी गयी, साथ ही उनकें सहयोगी मुनीन्द्र तिवारी नें उदबोधन में कहा कि बसंतलाल पटेल का यदि 10 दिवस के अंदर शासन के द्वारा स्थानान्तरण नही किया गया तो पटेल को इसी परिसर में लोटा-लोटा कर मारूगा, यहा तक की देख लेने की धमकी भी मंच के माध्यम से दी गयी। उक्त अभद्र व अमर्यादित टिप्पणी द्वारा कर्मचारी के साथ-साथ पूरें पिछड़ावर्ग समाज को अपमानित किया गया है। ओबीसी महासभा के प्रतिनिधि मंडल द्वारा उक्त टिप्पणी निन्दा व भत्र्सना करतें हुयें देवतालाब बिधायक एवं सहयोगी मुनीन्द्र तिवारी के बिरूद्ध अनुषासनात्मक एवं दण्डात्मक कार्यवाही की मांग ज्ञापन के माध्यम सें मुख्यमंत्री म0प्र0षासन सें मांग की गयी है।
ज्ञापन के दौरान ओबीसी दिनेष के नंेतृत्व में ओबीसी डां0पुष्पराज सिंह, ओबीसी पप्पू कनौजिया संभागयी प्रभारी, रामकुषल यादव जिला अध्यक्ष ओबीसी महासभा रीवा, ओबीसी दिनेष डायमंड, ओबीसी सुखेन्द्र जयसवाल, ओबीसी अरूण, ओबीसी अषोक कुमार आदि पदाधिकारी प्रतिनिधि मंडल में उपस्थिति रहे।

दिनांक 13.07.2020


(ओबीसी दिनेष)

Similar Post You May Like

ताज़ा खबर