स्वास्थ्य विभाग के सचिव डॉ. भार्गव आज रीवा आयेंगे

By mnnews24x7.com Mon, Jul 13th 2020 मिसिरगवां समाचार     

स्वास्थ्य विभाग के सचिव डॉ. भार्गव आज रीवा आयेंगे

रीवा 13 जुलाई 2020. लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के सचिव डॉ. अशोक कुमार भार्गव, खाद्य एवं औषधि प्रशासन के संयुक्त नियंत्रक अभिषेक दुबे तथा डॉ. इन्द्रजीत सिंह सिकरवार किल कोरोना योजना के अन्तर्गत रीवा एवं शहडोल संभाग का भ्रमण कर कोरोना संक्रमण के प्रभावी उपचार एवं अन्य व्यवस्थाओं की समीक्षा करेंगे। सचिव डॉ. भार्गव आज 13 जुलाई को रात्रि 12 बजे रीवा आकर रात्रि विश्राम करेंगे। सचिव डॉ. भार्गव 14 जुलाई को पूर्वान्ह 10 बजे से अपरान्ह एक बजे तक किल कोरोना योजना के तहत कलेक्टर व अधिकारियों के साथ ग्रामीण एवं नगरीय क्षेत्रों में आकस्मिक भ्रमण करेंगे। वे दोपहर 2 बजे से कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित संभागीय समीक्षा बैठक में रीवा संभाग में किल कोरोना अभियान की समीक्षा करेंगे।
डॉ. भार्गव 15 जुलाई को शहडोल में पूर्वान्ह 10 बजे से 12 बजे तक किल कोरोना योजना के तहत कलेक्टर व अधिकारियों के साथ ग्रामीण एवं नगरीय क्षेत्रों में आकस्मिक भ्रमण करेंगे। वे अपरान्ह एक बजे से 3 बजे तक कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित संभागीय समीक्षा बैठक में शहडोल संभाग में किल कोरोना अभियान की समीक्षा करेंगे।

Similar Post You May Like

ताज़ा खबर