सरदार सेना ने ज्ञापन सौप विधायक गिरीश गौतम के विरुद्ध की कार्यवाही की मांग

By mnnews24x7.com Mon, Jul 13th 2020 मिसिरगवां समाचार     

सरदार सेना ने ज्ञापन सौप विधायक गिरीश गौतम के विरुद्ध की कार्यवाही की मांग।

ज्ञात हो कि हाल ही में मनगवा विधानसभा में हुई एक सभा स्थानीय सरपंच मुनीन्द्र तिवारी के इशारे में जिस तरह की एक अभद्र व अमानवीय भाषा का प्रयोग भाजपा विधायक गिरीश गौतम ने की उससे नाराज सरदार सेना के कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों ने कलेक्टर महोदय को ज्ञापन सौंप कर जल्द से जल्द कार्यवाही करने की बात कही है।ज्ञापन देंने में मुख्य रूप से obc महासभा के लोग विशेष रूप से उपस्थित रहे। ज्ञापन देने वालो में सरदार सेना के मनोज सिंह पटेल ,डॉक्टर पुस्पराज पटेल ,Obc दिनेश सिंह ,अशोक पटेल जी ,रामकुशल यादव जी ,डॉ उमेश पटेल,श्री पप्पू कनौजिया जी ,जितेन्द्र पटेल जी ,शेषमणि पटेल ,आर के साहू जी ,बंशी साहू जी ऐडवोकेट दिलीप कुशवाहा ,किरणपटेल ,राजेश जायसवाल ,संदीप सोनी सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

DINESH DIAMOND
सरदार सेना युवा संघ प्रदेश अध्यक्ष
रीवा

Similar Post You May Like

ताज़ा खबर