अचीवर श्री निकिल एवम् दिलीप पटेल (ग्राम परसा पोस्ट उमरी तहसील रायपुर कर्चु.) ने अथक प़यास से स्वचालित (Automatic) सैनिटाइजर डिस्पेंसर का निर्माण किया ।

By mnnews24x7.com Wed, Jul 15th 2020 मिसिरगवां समाचार     


अचीवर श्री निकिल एवम् दिलीप पटेल (ग्राम परसा पोस्ट उमरी तहसील रायपुर कर्चु.) ने अथक प़यास से स्वचालित (Automatic) सैनिटाइजर डिस्पेंसर का निर्माण किया ।
सैनिटाइजर डिस्पेंसर बिजली द्वारा चलित सम्पर्क रहित (Contact less) स्प़े मशीन है।
यह मशीन Covid-19 के फैलाव को रोकने मे मदद करेंगी।
यह मशीन सभी जनमानस के लिए बहुत उपयोगी है।
इसके उपयोग से हम सभी अपनो को सुरक्षित रखने एवम सैनिटाइजर का सही मात्रा उपयोग होगा।

Similar Post You May Like

ताज़ा खबर