फर्जी मतदाताओं के सहारे शहर में जीत रही है भाजपा -गुरमीत सिंह मंगू

By mnnews24x7.com Thu, Jul 16th 2020 मिसिरगवां समाचार     


*फर्जी मतदाताओं के सहारे शहर में जीत रही है भाजपा -गुरमीत सिंह मंगू*
*-नगर निगम के मतदाता सूची में व्यापक विसंगति एक ही आवास में 4आईएस परिवार के नाम है दर्ज, शहर के प्रत्येक वार्ड में 1 सैकड़ा से अधिक फर्जी मतदाताओं के नाम है दर्ज- जिला कांग्रेस*
*-शिवराज सरकार के बिजली बिल व आवारा पशुओं से किसान है परेशान- त्रियुगी नारायण शुक्ला*
रीवा 16 जुलाई /नगरीय क्षेत्र के मतदाता सूची में व्यापक स्तर पर विसंगति होने का मामला जिला कांग्रेस ग्रामीण अध्यक्ष त्रियुगी नारायण शुक्ला भगत व शहर कांग्रेस अध्यक्ष गुरमीत सिंह मंगू , डीपी सिंह, रमाशंकर सिंह पटेल ने संयुक्त पत्रकार वार्ता के माध्यम से उठाया, पत्रकारों से चर्चा दौरान शहर कांग्रेस अध्यक्ष गुरमीत सिंह मंगू ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी शहरी क्षेत्रों में फर्जी मतदाताओं के आधार पर ही चुनाव जीतती आ रही है जिसका खुलासा गत दिनों भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारी व पार्षद के 600 वर्गफुट के मकान में 22 मतदाताओं के नाम उजागर होने से स्पष्ट हो गया है। कांग्रेस अध्यक्ष द्वय ने आगे कहा कि शहर के प्रत्येक वार्डो में 100 से अधिक ऐसे मतदाताओं का नाम 2020 के मतदाता सूची पुनरीक्षण प्रकाशन में दर्ज हैं, जो शहर में ही नहीं रहते या मृत्यु हो गए हैं यही नहीं उन्होंने वार्ड क्रमांक 7 की मतदाता सूची का अवलोकन पत्रकारों के समक्ष करा कर कहा कि यह दुर्भाग्य है कि जिस जिले से कई वर्ष पूर्व अधिकारी स्थानांतरित हो गए हो उन अधिकारियों का नाम आज भी मतदाता सूची में दर्ज है यही नहीं कलेक्टर निवास में आज भी पूर्व कलेक्टर एसएम रूपला से लेकर राहुल जैन व अन्य अधिकारियों का नाम मतदाता सूची में दर्ज है इसका अवलोकन जिला प्रशासन को स्वयं करना चाहिए था किंतु इस दिशा में जिला निर्वाचन में संलिप्त अधिकारी व कर्मचारी कार्य न करते हुए भारतीय जनता पार्टी के नेताओं के इशारे पर जो पात्र मतदाता है उनका नाम मतदाता सूची से विलोपित करते हैं। उन्होंने कहा कि 25 जुलाई तक मतदाता सूची में नाम जोड़ने काटने का समय निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित किया गया जिला कांग्रेश इस दिशा में शहर के सभी वार्डो की मतदाता सूची का विधिवत परीक्षण कर अपात्र मतदाताओं का नाम मतदाता सूची से विलोपित करने के लिए जिला कलेक्टर रीवा को प्रतिदिन सूची के साथ सौंप रहा उन्होंने यह भी कहा कि यदि जिला प्रशासन कांग्रेस द्वारा सौंपे गए अपात्र मतदाताओं की सूची की जांच कराके नाम विलोपित किया तो शहर से 5 से 10000 अपात्र मतदाताओं का नाम विलोपित हो जाएगा। वही जिला कांग्रेस ग्रामीण अध्यक्ष त्रियुगीनारायण शुक्ला भगत ने शिवराज सरकार में बिजली विल में व्यापक गड़बड़ी होने का सवाल उठाते कहा कि बिजली बिल के नाम से जनता को कोरोना बीमारी के बीच शिवराज सरकार लूट कर विधायकों की खरीद-फरोख्त में जुटे हुए हैं उन्हें प्रदेश की जनता किसान व्यापारी से कोई हमदर्दी नहीं आज किसान खेतों में परेशान वहीं आवारा पशु फसल नष्ट कर किसानों को मौत के मुहाने में खड़ा कर रहे है, अध्यक्ष द्वय ने कहा कि कमलनाथ जी की सरकार ने जहां किसानों की चिंता करते हुए प्रत्येक जिले में ग्राम पंचायत स्तर पर गौशाला का निर्माण कराया की किसानों को आवारा पशुओं से मुक्ति मिलेगी तो छल बल के आधार पर प्रदेश में काबिज होते ही शिवराज सरकार ने उन निर्मित गौशालाओं की ओर ध्यान न देकर आवारा पशुओं को खुली छूट अपराधियों और माफियाओं की तरह दे दिए उन्होंने कहा कि आज जिन बिजली उपभोक्ताओं को कमलनाथ जी के सरकार में ₹100 का बिजली बिल आता था उन्हें हजार से ₹10000 का बिजली बिल भेज कर प्रताड़ित किया जा रहा है ऐसी सरकार को नैतिकता के आधार पर प्रदेश में बने रहने का अधिकार नहीं है

*बॉक्स*
कोरोना महामारी के बढ़ते प्रकोप से निपटने प्रदेश सरकार के निर्देशन में जिला प्रशासन धारा 144, 188 लागू कर आम जनों व व्यापारियों पर कार्रवाई करती नजर आ रही किंतु भारतीय जनता पार्टी के विधायकों पर उनका कानून तथा कार्रवाई मौन है ऐसा क्यों हो रहा है यह समझ से परे है, संविधान में जब सभी को बराबर अधिकार है तो कानून का पालन कराने वाले ' चीन्ह चीन्ह कर रेवरी क्यों बांट रहे हैं ?यह बड़ा सवाल है। रीवा में पूर्व मंत्री सहित सेमरिया विधायक लगातार शिलान्यास जनसंपर्क मीटिंग सोशल डिस्टेंसिंग के बगैर करते नजर आ रहे हैं उनके विरुद्ध जिला प्रशासन को पहले कार्रवाई करके अपने निष्पक्ष होने का प्रमाण जिले की जनता के सामने देना चाहिए था फिर आम जनता व व्यापारियों पर कार्रवाई करनी चाहिए थी किंतु ऐसा नहीं हो रहा शहर के दो मेडिकल प्रतिष्ठानों पर जो कार्रवाई जिला प्रशासन ने की है उसकी जिला कांग्रेस कमेटी निंदा करती है और जिला कलेक्टर से यह मांग है कि भोपाल के उच्च अधिकारियों की तरह जिले में निष्पक्ष कार्रवाई करते हुए आम जनों या व्यापारियों के पहले भाजपा विधायक के खिलाफ मामला पंजीबद्ध कराएं।

Similar Post You May Like

ताज़ा खबर