जिला अभियोजन कार्यालय द्वारा किया गया वृक्षारोपण प्रकृति ही जीवन का आधारः डीपीओ

By mnnews24x7.com Fri, Jul 17th 2020 मिसिरगवां समाचार     



जिला अभियोजन कार्यालय द्वारा किया गया वृक्षारोपण
प्रकृति ही जीवन का आधारः डीपीओ
जिला अभियोजन अधिकारी श्री खुशीलाल वर्मा के तत्वाधान में सिविल लाईन परिसर, रीवा में आम, जामुन, आंवला, अमरूद, कटहल इत्यादि के फलदार पौधों का रोपण कोराना प्रोटोकॉल का पालन करते हुए किया एवं पौधों को वृक्ष के रूप में विकसित करने के लिए सभी आवश्यक उपाय किये जाने का संकल्प लिया गया। संचालक लोक अभियोजन / पुलिस महानिदेशक श्री पुरूषोत्तम शर्मा द्वारा प्रकृति के संवर्धन एवं संरक्षण के संबंध में नवाचार संपूर्ण म0प्र0 में प्रारंभ किया गया। श्री खुशीलाल वर्मा, जिला अभियोजन अधिकारी द्वारा वृक्षों के जीवन में महत्व के बारे में अपने उद्गार व्यक्त किये। वरिष्ठ अभियोजन अधिकारी श्री सूर्य प्रसाद पाण्डेय ने प्रकृति एवं मानव का पौराणिक काल से संबंध पर अपने विचार व्यक्त किये। वृक्षारोपण के दौरान सहायक जिला अभियोजन अधिकारी श्री संतोष शुक्ला, रामविकास अग्निहोत्री, रवीन्द्र सिंह, अफजल खान, अशोक प्रियदर्शी, कल्याण सिंह, सचिन द्विवेदी एवं कार्यालय के कर्मचारी श्री के0पी0 तिवारी, अम्बेश गुप्ता, मोहन सिंह, संजीव त्रिपाठी उपस्थित रहे।

Similar Post You May Like

ताज़ा खबर