*आरोपीगण का पुलिस रिमाण्‍ड स्‍वीकार

By mnnews24x7.com Sat, Jul 18th 2020 मिसिरगवां समाचार     

*आरोपीगण का पुलिस रिमाण्‍ड स्‍वीकार*

न्यायालय जेएमएफसी महोदय शुजालपुर द्वारा आरोपी 1. सीताराम पिता सुरेश कंजर उम्र 32 वर्ष
2. बुधराम पिता कुमेरसिंह कंजर उम्र 45 वर्ष निवासीगण माधोपुर का दिनांक 19.07.2020 तक का पुलिस रिमाण्‍ड दिया गया।

सहा. जिला मीडिया प्रभारी संजय मोरे अति.डीपीओ शुजालपुर द्वारा बताया गया कि, दिनांक 14/07/2020 को रात करीब 10:30 बजे फरियादी पुरूषोत्‍तम पारवानी ने अपनी मोटरसायकिल हिरो डिलक्‍स एम.पी.42 एम.एफ. 4718 अपने घर गायत्री मंदिर के पीछे फ्रिगंज शुजालपुर मंडी में घर के बाहर लॉक करके खडी की थी। करीब 25 मिनट के बाद घर के बाहर आकर देखा तो मोटरसायकिल नही थी। कोई अज्ञात चोर मोटरसायकिल चुराकर ले गया। जिसकी रिपोर्ट फरियादी ने थाना शुजालपुर मंडी पर की थी। थाने के अपराध क्रमांक 141/2020 पर धारा 379 भादवि का अपराध पंजीबद् किया गया। आरोपीगण को दिनांक 18/07/2020 को उक्‍त अपराध में फार्मल गिरफ्तार कर पुलिस रिमाण्‍ड मांगा गया।
जिला मीडिया प्रभारी
सचिन रायकवार
एडीपीओ शाजापुर

Similar Post You May Like

ताज़ा खबर