पर्यावरण के प्रति लोगो मे जागरूकता लाने ग्राम बुढवा में फलदार पौधों का रोपण किया गया

By mnnews24x7.com Sat, Jul 18th 2020 मिसिरगवां समाचार     


गरीब बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा उपलब्ध कराने एवम शैक्षणिक माहौल बनाने के लिए प्रयासरत संस्था teach to each सामाजिक सरोकार से सम्बद्ध अन्य गतिविधियां भी संचालित करती है ।इसी क्रम में पर्यावरण के प्रति लोगो मे जागरूकता लाने ,उसके संरक्षण एवम संवर्धन हेतु विगत वर्ष से संस्था के संचालक डॉ राकेश पटेल (सह प्राध्यापक मेडिसिन मेडिकल कालेज रीवा) के गांव बुढवा में Teach To Each Garden विकसित किया जा रहा है पिछले वर्ष 500 फलदार वृक्षों का रोपण किया गया था।जो आज भी सुरक्षित है अमरूद और पपीता के कुछ पेड़ो में फल भी लगे है।पेड़ो की सुरक्षा हेतु चारो ओर तार फेसिंग की गई है। उनकी देखभाल हेतु एक व्यक्ति को रखा गया है जिसे मानदेय प्रदान किया जाता है।
Teach to Each Garden को ओर विकसित करने हेतु खाली बची शेष जगह में आज 100 फलदार वृक्षों का रोपण श्री स्वप्निल वानखड़े (आईएएस सीईओ जिला पंचायत रीवा) ,श्री प्रदीप दुबे (सीईओ जनपद पंचायत रायपुर कर्चुलियान),श्री भूपेंद्र सिंह (अध्यक्ष जनपद पंचायत रायपुर कर्चुलियान) डॉ महेश सिंह (ब्यूरो चीफ पत्रिका),श्री अनुज प्रताप सिंह( E E हाउसिंग बोर्ड रीवा) , इंजी श्री दलजीत सिंह, श्री सुरेंद्र पटेल (सरपंच ग्राम बुढ़वा) ,अचीवर्स क्लब के सदस्य, एवम ग्राम वासियो की उपस्थिति में किया गया। इंजी दलजीत जी एवम डॉ उमेश जी की परिवार सहित उपस्थित प्रेरणादायक थी। पर्यावरण रक्षा हेतु संस्था व्दारा किये जा रहे प्रयास की जिला पंचायत सीईओ महोदय द्वारा प्रशंसा की गई।कार्यक्रम को सफलतापूर्वक संपन्न कराने में ग्राम रोजगार सहायक श्री रमेश पटेल का विशेष सहयोग रहा। डॉ राकेश पटेल ने वृक्षारोपण रोपण हेतु उपस्थित सभी पर्यावरण प्रेमियों एवम सहयोगियों का आभार प्रकट किया।

Similar Post You May Like

ताज़ा खबर