सीबीएसई द्वारा घोषित दसवीं के परीक्षा परिणाम में मैक्रो विजन एकेडमी बुरहानपुर में अध्ययनरत रीवा के छात्र उत्कर्ष पटेल ने 96.4 प्रतिशत अंक प्राप्त करके रीवा का नाम रोशन किया है

By mnnews24x7.com Sun, Jul 19th 2020 मिसिरगवां समाचार     

सीबीएसई द्वारा घोषित दसवीं के परीक्षा परिणाम में मैक्रो विजन एकेडमी बुरहानपुर में अध्ययनरत रीवा के छात्र उत्कर्ष पटेल ने 96.4 प्रतिशत अंक प्राप्त करके रीवा का नाम रोशन किया है उत्कर्ष अपनी इस उपलब्धि का श्रेय मैक्रो विजन एकेडमी के शिक्षक, अपने दादा दादी और परिवार के सभी सदस्यों को देते हैं उल्लेखनीय है कि उत्कर्ष के दादाजी सेवानिवृत्त एसडीओ , पिता जी वकील और मां शिक्षिका है उत्कर्ष की इस उपलब्धि में उनके बड़े भाई हर्ष पटेल अभिषेक पटेल बहन आकांक्षा पटेल , मामा सुनील कुमार पटेल, फूफा जी अनिल पटेल देव मुनि पटेल, मित्र संदीप पुरोहित ,मृगेंद्र सिंह , आरपी सिंह, शैलेंद्र पटेल कन्हैया लाल पटेल,हरीनाथ पटेल ,विजय पटेल, राजेश द्विवेदी आलोक पुरवार, अजय मिश्रा एवं सभी शुभचिंतकों ने प्रसन्नता व्यक्त की है एवं उत्कर्ष के उज्जवल भविष्य की कामना की है

Similar Post You May Like

ताज़ा खबर