रेलवे का निजीकरण देश की गुलामी की ओर ले जाने का पहला कदम- कुंवर सिंह

By mnnews24x7.com Sun, Jul 19th 2020 मिसिरगवां समाचार     

रेलवे का निजीकरण देश की गुलामी की ओर ले जाने का पहला कदम- कुंवर सिंह
कल 20 जुलाई से हर तहसील ब्लाक जिला में ज्ञापन देकर विरोध दर्ज कराएं

मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य कुंवर सिंह ने कहा है कि जिस तरह भारत में नरेंद्र मोदी जी की सरकार रेलवे के निजी करण कर रही है इससे गरीबों को आने-जाने का कम पैसे में गुजारा हो जाता है लेकिन निजी करण होने के पश्चात गरीब आदमी की सुविधा से रेल दूर होती जाएगी और जिस तरह से देश के चंद पूंजीपति जिसमें गौतम अडानी और मुकेश अंबानी जैसे लोगों की कठपुतली बनकर केंद्र सरकार नाच रही है भारत देश लोकतंत्र में आस्था रखने वाला देश जिसमें जनता की सुविधा सर्वोपरि है लेकिन जब से मोदी सरकार आई है तब से रेलवे के निजीकरण करने के लिए दिन प्रतिदिन कदम उठा रही है एक तरफ विश्व के साथ हमारा देश भी करोना महामारी से पीड़ित है लेकिन मोदी सरकार इस आपदा को चुनौती बनाने के बजाय अवसर बनाकर कार्य कर रही है और रेलवे के 109 ट्रेन व 50 रेलवे स्टेशनों व कुछ रेलवे कालोनियों के निजीकरण का प्रस्ताव ला रही है इससे देश के गरीब वा छोटे कर्मचारियों का हक मारा जाएगा एवं जिस तरह गरीब कम शिक्षा में नौकरी प्राप्त कर सकता था निजी करण होने के पश्चात यह सुविधा पूर्णता बंद हो जाएगी आपको याद दिलाना चाहता हूं किस देश के हालात इस तरह बदतर होते जा रहे हैं कि एक तरफ महामारी विकराल रूप धारण कर रही है और हमारे देश की सरकार बीमारी मैं जनसाधारण को मरने के लिए छोड़ दिया है भारतीय जनता पार्टी की सरकार अपने चुनाव वा उपचुनाव तथा विधायक सांसद खरीदने पर जोर लगा रही है मैं तमाम साथियों को आगाह करना चाहता हूं कि जिस प्रकार 2 जुलाई 1757 को भारत के नवाब सिराजुद्दौला को कोलकाता में लॉर्ड क्लाइव और ईस्ट इंडिया कंपनी गिरफ्तार करके ले जा रही थी उस समय कोलकाता की जनता ने अपने नवाब को गिरफ्तार देख कर सिर्फ ताली बजा रही थी और उसका नतीजा यह हुआ कि देश गुलामी के आगोश में आ गया था यदि नरेंद्र मोदी जी सिर्फ ताली बजाकर वही प्रक्रिया को दोहरा रहे हैं इसलिए मेरे लोकतंत्र के आस्था रखवाले भारत के लोगों आपको रोड पर निकलने वा संघर्ष करने की आवश्यकता है मैं आप सब से आग्रह करता हूं कि चाहे देश के किसी कोने में रह रहे अपने तहसील ब्लॉक जनपद जिला संभाग प्रदेश जहां भी रहे हैं महामहिम राष्ट्रपति महोदय के नाम एक ज्ञापन दीजिए जिसमें रेलवे के निजी करण को तत्काल रोकने की कार्यवाही करने का विषय हो यह ज्ञापन देने का सिलसिला कल से ही प्रारंभ हो जाना चाहिए जिससे विश्व में लोकतंत्र की ताकत का एहसास नरेंद्र मोदी सरकार को भी हो जाना चाहिए कि विरोध गली गली शुरू हो गया है मैं सभी दल के लोगों से चाहे वह किसी भी राजनीतिक दल के हो या गैर राजनीतिक दल के समाजसेवी संगठनों से यूनियनों से स्वयंसेवी संस्थाओं से या अकेला स्वम व्यक्ति भी जाकर अपने नजदीक सरकारी कार्यालय में ज्ञापन प्रस्तुत करें और रेलवे के निजीकरण के विरोध में विरोध दर्ज कराएं तभी सच्चा लोकतंत्र हम बचा पाएंगे

Similar Post You May Like

ताज़ा खबर