मोटर सायकल चोरी के आरोपीगण का पुलिस रिमाण्‍ड स्‍वीकार

By mnnews24x7.com Sun, Jul 19th 2020 मिसिरगवां समाचार     



*मोटर सायकल चोरी के आरोपीगण का पुलिस रिमाण्‍ड स्‍वीकार*

शाजापुर/ न्यायालय श्रीमान जेएमएफसी महोदय शुजालपुर द्वारा आरोपी सीताराम पिता सुरेश कंजर उम्र 32 वर्ष व बुधराम पिता कुमेरसिंह कंजर उम्र 45 वर्ष निवासीगण माधोपुर का दिनांक 20.07.2020 तक का पुलिस रिमाण्‍ड स्वीकार किया गया।

सहा.जिला मीडिया प्रभारी संजय मोरे अति.डीपीओ शुजालपुर द्वारा प्रदत्‍त जानकारी अनुसार दिनांक 14/07/2020 को रात करीब 09:00 बजे फरियादी रामसिहं अपनी मोटरसायकिल एच.एफ. डिलक्‍स एम.पी.42 एमपी.2370 अपने घर में लॉक करके सो गया था। फरियादी रात करीब 2 बजे उठा और उसने देखा तो उसे घर के अंदर रखी मोटरसायकिल नही दिखी। मोटरसायकिल का व्‍हीललॉक टुटा पडा था ओर दरवाजे का ताला भी टुटा हुआ था। कोई अज्ञात चोर उसकी मोटरसायकिल घर का ताला तोडकर घर में घुसकर चुराकर ले गये। जिसकी रिपोर्ट फरियादी ने थाना शुजालपुर मंडी पर की थी।थाने के अपराध क्रमांक 222/2020 पर धारा 457, 380 भादवि का अपराध पंजीबद् किया गया। आरोपीगण को दिनांक 18/07/2020 को उक्‍त अपराध में फार्मल गिरफतार कर आज दिनांक 19/07/2020 को न्‍यायालय में पुलिस रिमाण्‍ड मांगा गया ।
जिला मीडिया प्रभारी
सचिन रायकवार
एडीपीओ शाजापुर

Similar Post You May Like

ताज़ा खबर