*खरामसेड़ा पंचायत में सचिव और सरपंच ने मजदूरों के पेट मे डाल दिया डांका*

By mnnews24x7.com Sun, Jul 19th 2020 मिसिरगवां समाचार     

*खरामसेड़ा पंचायत में सचिव और सरपंच ने मजदूरों के पेट मे डाल दिया डांका*

*बिना किसी सुरक्षा इंतजामात के खोद डाला मौत का कुआ*

अमरपाटन जनपद अंतर्गत ग्राम पंचायत खरामसेड़ा में मनरेगा के तहत बाहर से प्रवाशीय मजदूर का काम सरपंच और सचिव द्वारा जेसीबी मशीनो से करवाया गया।
ग्रामीण ने आरोप लगाते हुए कहा कि हम लोग का मजदूरी के नाम पर सभी कागज जमा करवाये गए मगर आज तक काम नही दिया गया, कई बार कहने के बाद भी काम नही मिला, ग्राम में हुए मेड़बंधान तथा तालाब की खुदाई का पूरा काम जेसीबी के माध्यम से करवाया गया। जबकि मिट्टी वाली जगह पे काम करने का आदेश सिर्फ मजदूरो के लिए जारी किया गया था मगर खरामसेड़ा पंचायत के सचिव और सरपंच खुलेआम शासन के आदेशों को नकार रहे है।

साथ ही ग्राम में तालाब निर्माण का कार्य किया गया हैं जबकि आपको बतादे की तालाब आसपास के मौजूद घर से मात्र 10 मिटर की दूरी पर है जबकि उन आसपास मौजूदा घरो में 5 साल से 10 साल तक के नन्हे नौनिहाल भी हैं जो अगर कल को उनके साथ तालाब में कोई दुर्घटना घट जाती हैं तो इसका जिम्मेदार कौन होगा, कहीं कही उनसे घरो के लिए वो तालाब मौत का कुआ हैं।

Similar Post You May Like

ताज़ा खबर