*सेमरिया पुलिस ने 48 घंटे के अंदर अंधी हत्या का किया खुलासाः-*

By mnnews24x7.com Sun, Jul 19th 2020 मिसिरगवां समाचार     

*सेमरिया पुलिस ने 48 घंटे के अंदर अंधी हत्या का किया खुलासाः-*

*घटना का विवरण:-* दिनांक 16/07/2020 सूचनाकर्ता अशोक सिंह पिता स्व . महेश सिंह उम्र 45 साल निवासी डाड थाना सेमरिया में सूचना दिया कि मेरी मामी गुडिया सिंह पति स्व . अनिल सिंह उम्र 35 साल निवासी ओबरा जो मेरे घर में रहती थी जो दिनांक 14/07/2020 को अपने नवनिर्मित मकान में चली गई थी उसके साथ उसकी लड़की मुस्कान भी साथ में थी जो आज सुबह मेरे घर में करीब 6 बजे आकर बताया कि दादा मेरी मम्मी को किसी ने रात में मार डाला है उसके बाद मेरा लड़का अमन गुडिया के मकान में जाकर देखा तो गुडिया की मृत्यु हो चुकी थी सूचना पर मर्गक्रमांक 57/20 धारा 174 जाफौ कायम कर विवेचना में लिया गया विवेचना के दौरान मृतिका गुड़िया की हत्या अज्ञात आरोपियों के द्वारा किया जाना पाया गया उपरांत थाना में अपराध कमांक 220/20 धारा 302 आईपीसी कायम कर आरोपियों की पतासाजी की जा रही थी कि दौरान संदेही सौरभ उर्फ अंचल सिंह पिता अशोक सिंह बरगही उम्र 22 साल निवासी डाड थाना सेमरिया को अभिरक्षा में लेकर कड़ाई से पूछताछ की गई पूछताक्ष के दौरान संदेही ने गुड़िया की हत्या करना स्वीकार किया और उसने बताया कि प्रतिका गुडिया मेरे मकान में रह रही थी और उनका मकान बन रहा था उस दौरान गुडिया से प्रेम करने लगा था लेकिन प्रतिका गुड़िया फोन पर दूसरे से बात करने लगी थी वह बात उसको नागवार गुजरी और इसलिए उसकी हत्या कर दी । आरोपी ने यह भी बताया कि मृतिका के नवनिर्मित मकान में पड़े डंडे से मार मारकर उसकी हत्या की थी । जो आरोपी को गिरफतार कर न्यायालय के समक्ष पेश किया गया ।
*जब्त सामग्री* :- घटना में प्रयुक्त डंडा और मोटरसाइकिल
*मुख्य भमिकाः-* थाना प्रभारी दीपक त्रिपाठी , उनि महेन्द्र पाण्डेय , पीएसआई मेघा मिश्रा , सउनि जगत सिंह , सउनि डीके शुक्ला , प्रआर . 478 नंद किशोर द्विवेदी , आर 0 165 रमेश पाण्डेय , आर . ब्रजेश पाण्डेय आर 0 780 सुजीत वर्मा , आर 0 304 सतेन्द्र सिंह , आर 0 1121 बलवंत मरावी एवं मआर 0 305 आरती मिश्रा की महत्वपूर्ण भूमिका रही ।

Similar Post You May Like

ताज़ा खबर